कोटा

NEET UG 2024: ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस मेडिकल काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 14 से

ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग राउंड-1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारंभ होगी

less than 1 minute read
Aug 13, 2024
ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग राउंड-1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारंभ होगी

kota news: ऑल इंडिया 15% कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग राउंड-1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारंभ होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार राउंड-1 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 16 अगस्त से प्रारंभ होगी, जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी। सीट आवंटन का परिणाम 23 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग एवं ज्वाइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त तक का समय मिलेगा।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सबसे बड़ा संशय एमबीबीएस सीटों की संख्या को लेकर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशल वेबसाइट पर संभावित सीट-मैट्रिक्स को लेकर कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। फिलहाल काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी नहीं किया गया। एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमबीबीएस सीटों की संख्या का डाटा अपडेट नहीं है। वहां 706 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की 1.09 लाख सीटें उपलब्ध बताई जा रही है। जबकि वास्तविकता में कई नए मेडिकल संस्थाओं को अनुमति प्रदान किए जाने के पश्चात एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ गई है।

सीट मैट्रिक्स एवं काउंसलिंग ब्रोशर के इंतजार में 13.15 लाख विद्यार्थी
एमसीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मेडिकल संस्थानों के संभावित सीट मैट्रिक्स के सत्यापन की प्रक्रिया 14 एवं 15 अगस्त को संपन्न की जाएगी। इसके बाद ही उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की वास्तविक संख्या का आंकड़ा मालूम हो पाएगा, फिलहाल काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए 13.15 लाख विद्यार्थियों को सीट मैट्रिक्स तथा काउंसलिंग ब्रोशर जारी किए जाने का इंतजार है।

Also Read
View All

अगली खबर