कोटा

Wedding Season: दूल्हा-दुल्हन का नया ट्रेंड, शादी में कुछ हटके ट्राय करने के लिए ढूंढा हल्दी सेरेमनी का शानदार वेन्यू

Haldi Ceremony In KST: कोटा में अब शादी के आयोजन के लिए एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग होटल या गार्डन के बजाय हल्दी सेरेमनी के लिए नाव का वेन्यू चुन रहे हैं।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
नाव में बैठकर हल्दी फंशन करता परिवार (फोटो: पत्रिका)

Unique Haldi Venue: शादी के सीजन में हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ नया करने की सोचता है। अब कोटा में शादी के आयोजन के लिए लोगों ने वेन्यू के चयन में एक नया ट्रेंड अपनाया है।

जहां पहले लोग अपनी शादी के लिए होटल या गार्डन को प्राथमिकता देते थे, वहीं अब दूल्हा-दुल्हन ने हल्दी सेरेमनी के लिए नाव को ही वेन्यू बना लिया है। ये नया ट्रेंड न केवल शादी के आयोजनों को खास बना रहा है, बल्कि मेहमानों के लिए भी एक अनूठा अनुभव भी साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में ‘आक’ का पौधा बनेगा कमाई का नया जरिया, ग्रामीणों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

हल्दी सेरेमनी का नया अंदाज

विवाह आयोजनों में अब आधुनिकता का रंग चढ़ चुका है। पहले हल्दी की रस्में घरों में होती थीं, लेकिन अब कोटा के लोग इस पारंपरिक रस्म को नए अंदाज में मनाने लगे हैं।

हाल ही में एक शादी में हल्दी और मेहंदी की रस्मों के दौरान परिवार के चुनिंदा सदस्य किशोर सागर तालाब की लहरों पर बोट में सवार होकर शामिल हुए। ये खास अनुभव न केवल दूल्हा-दुल्हन, बल्कि उनके परिवार के लिए भी अविस्मरणीय बन गया।

ये भी पढ़ें

Success Story: कंटेंट क्रिएशन से हुई कमाई, ट्रेवलिंग से मिली शोहरत, जानें कौन है उदयपुर के इन्फ्लुएंसर हुसैन, 2018 में शुरू की थी सोशल मीडिया जर्नी

Published on:
06 Dec 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर