कोटा

Good News : होली पर मिली बड़ी सौगात, राजस्थान में सस्ती होगी PNG और CNG

Kota News: राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के कोटा हेड सीआर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में सीएनजी, पीएनजी पर 10 प्रतिशत वैट है, जिसे साढ़े 7 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान प्रदेश को कई सौगातें दीं। पीएनजी और सीएनजी पर वैट 10 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया है। इससे प्रदेशभर में सीएनजी और पीएनजी के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी। कोटा की बात करें तो यहां सीएनजी और पीएनजी 2.10 रुपए सस्ती होगी।

कोटा में इससे 22 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के कोटा हेड सीआर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में सीएनजी, पीएनजी पर 10 प्रतिशत वैट है, जिसे साढ़े 7 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है। इससे अब कोटा में पीएनजी 91.10 रुपए में मिलेगी। वर्तमान में दाम 93.20 एससीएम है। घटी हुई दरें होली के तुरंत बाद लागू होंगी।

ये हैं प्रमुख घोषणाएं

शहर के बीच संचालित कोटा जेल को शिफ्ट किया जाएगा। शभुपुरा में यह जेल शिफ्ट की जानी प्रस्तावित है।

लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में दाईं मुख्य नहर पर किशनपुरा लिफ्ट परियोजना को सोलर आधारित करने, पाइप लाइन की मरमत के लिए आठ करोड़ पचास लाख का बजट देने की घोषणा।

सांगोद, कनवास तथा दीगोद क्षेत्र की ग्रेवल सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण - 25 करोड़ रुपए।

सारेला खेडलीघाटा सड़क से सारोला माइनर के किनारे ग्रेवल सड़क (1.5 किमी) (सांगोद) - 43 लाख रुपए।

यह वीडियो भी देखें

पाडलिया से मारवाड़ा चौकी सड़क (2 किमी.) (सांगोद) 60 लाख रुपए।

खेडली-गरडाना-कचौलिया-काकूनिया तक सड़क (6 किमी.) (सांगोद) 5 करोड़ 10 लाख रुपए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन- सीमल्या सांगोद।

रामगंजमंडी क्षेत्र के झिलारा में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा।

Also Read
View All

अगली खबर