7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : मेहरबान राजस्थान सरकार, पहले बना जिला, अब मिला UIT का तोहफा, जसोल-समदड़ी नगरपालिका

बालोतरा को नया जिला बनाने के बाद अब बड़ी सौगात यूआइटी की मिली है। बालोतरा शहर सहित रिफाइनरी क्षेत्र के विकास को लेकर यह बड़ी घोषणा की गई है।

2 min read
Google source verification

पत्रिका फोटो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में बाड़मेर व बालोतरा दोनों जिलों के लिए बड़ी सौगातें दी हैं। बालोतरा को यूआइटी, समदड़ी और जसोल को नगरपालिका बनाने की घोषणा की है। बाड़मेर जिले के तारातरा के गोमरखधाम में अब आदर्श वेद विद्यालय बनेगा। होली पर मिली इन सौगातों से खुशी के रंग बिखरे हैं।

बालोतरा को नया जिला बनाने के बाद अब बड़ी सौगात यूआइटी की मिली है। बालोतरा शहर सहित रिफाइनरी क्षेत्र के विकास को लेकर यह बड़ी घोषणा की गई है। इधर, बालोतरा नए जिला कार्यालय को भी अब मिनी सचिवालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

समदड़ी-जसोल में खुशी

सिवाना विधानसभा की ग्राम पंचायत समदड़ी और बालोतरा की जसोल ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाया गया है। समदड़ी पूर्व में नगरपालिका रह चुकी है। अब वापिस समदड़ी कस्बे को नगरपालिका बनाने से यहां विकास की राह प्रशस्त होने को लेकर लोगों ने खुशी जताई। इधर, जसोल ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने से इस बड़े कस्बे में अब समुचित विकास होगा।

ये हुई घोषणाएं

* 33 केवी जीएसएस मणिहारी फांटा (शिव)
* 132 केवी आडेल बाड़मेर
* धनाऊ-ईशरोल- राणीगांव- रड़वा-जसाई सडक़ निर्माण-20 करोड़
* बावतरा-पादरू- मिठोड़ा- दाखा सडक़ निर्माण- 20 करोड़
* बालोतरा में खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी)
* प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरिया, पचपदरा
* चौहटन में जलदाय विभाग का अधिशासी अधिकारी कार्यालय
* मांगता धोरीमन्ना उप तहसील

बालोतरा में यूआईटी, मिनी सचिवालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जसोल में नगर पालिका, डेरिया में प्राथमिक चिकित्सालय स्वीकृत, खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट गठन करने पर अब आम आदमी को बेहतर लाभ मिलेगा।
अरुण चौधरी, विधायक पचपदरा

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, अब जयपुर-दिल्ली तक चलेगी सीधी ट्रेन

गोमरखधाम तारातरा बाड़मेर का बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है। यह तपोभूमि है। यहां आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना होना उपलब्धि होगा। इसका संचालन बेहतर तरीके से करवाएंगे।
महंत प्रतापपुरी, विधायक पोकरण

यह वीडियो भी देखें

जसोल को नगरपालिका बनाने के लिए मांग की गई थी। इसके लिए पत्र लिखा था। इस क्षेत्र का विकास होगा।
मानवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद