कोटा

PTET 2024 : राज्य के 1055 केन्द्रों पर 9 जून को होगी परीक्षा, सवा चार लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

डाउनलोड के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड उपलब्ध, तैयारियां चाक-चौबंद

2 min read
Jun 01, 2024
PTET 2024

राज्य के दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पीटीईटी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) की ओर से किया जा रहा है।

परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों को मिलाकर राज्य के 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी 1055 केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। जिला समन्वयकों की ओर से हर जिले में केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं।

अपने जिले में देंगे परीक्षा, आज से जारी होंगे एडमिट कार्ड

समन्वयक डॉ. चौहान ने बताया कि जिले के अभ्यर्थी अपने ही जिले में परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड रविवार को वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। नेत्रहीन परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक के लिए परीक्षा से दो दिन पूर्व केन्द्राधीक्षक को प्रार्थना पत्र देना होगा।

मशीनों से होगी जांच

उन्होंने बताया कि चुनिंदा केन्द्रों पर प्रवेश के बाद परीक्षा कक्षों में सभी परीक्षार्थियों की जांच बायो-मेट्रिक मशीनों से चेहरे एवं अंगूठे के निशान का मिलान किया जाएगा। इससे अब कोई भी परीक्षार्थी किसी दूसरे की जगह परीक्षा नहीं दे पाएगा।

हिन्दी वर्जन ही मान्य होगा

उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र में दिए गए सवालों में यदि कोई भ्रम या शंका की स्थिति पैदा होती है तो हिन्दी में छपा वर्जन ही मान्य होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षार्थी, परीक्षा उपरांत उत्तर पत्रक की कार्बन कॉपी एवं प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे।

हर केन्द्र पर रहेगी चौकसी

परीक्षा के सह-समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में परीक्षा कराई जा रही है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की फ्लाइंग लगातार केन्द्रों की निगरानी करेगी। इसके अलावा केन्द्र पर्यवेक्षक भी बारीकी से पर्यवेक्षण करेंगे।

अनुशासन तोड़ा तो होगी कठोर कार्रवाईवी

एमओयू के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने कहा कि परीक्षा में अनुशासन और शुचिता बनाए रखने पर जोर रहेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी केन्द्रों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता एवं अनुचित साधनों के प्रयोग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
01 Jun 2024 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर