Kota Heavy Rain: राजस्थान के कोटा सहित कई जिलों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में रविवार सुबह तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कोटा सहित कई जिलों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में रविवार सुबह तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई और बारिश का पानी घरों व दुकानों में घुस गया।
मौसम विभाग ने भी आज कोटा सहित 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ।
करीब 3 घंटे तक हुई झमाझम बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं, सड़कों पर बारिश का पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में बने मकानों में पानी भर जाने से अफरा तफरी मच गई।
सांगोद इलाके में सुबह करीब 3 घंटे तक तेज बारिश हुई। भारी बारिश के चलते हरिपुरा गांव जलमग्न हो गया। वहीं, सांगोद क्षेत्र में उजाड़ नदी में तेज उफान है, जिससे निचले इलाकों लोगों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र में एक ही दिन में अब तक करीब 4 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो भरतपुर जिले के नगर में सर्वाधिक बारिश 35 मिमी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, कोटा और डूंगरपुर के कई इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, कोटा जिले के अयाना में शाम 5 बजे बाद बादल छाने के साथ तेज हवाओं के बीच करीब आधे घंटे झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश कम रहने की संभावना है, हालांकि 15 अगस्त तक भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। भरतपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।