कोटा

खुशखबरी: जयपुर, दौसा, जोधपुर, कोटा जैसे राजस्थान के 20 जिलों में स्थापित होंगे ऑटो रिटेल जोन, 1.25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Rajasthan News: प्रत्येक जोन के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 20 एकड़ वाहन डीलरशिप के लिए और 5 एकड़ सहायक सेवाओं जैसे कौशल केंद्र, टायर शॉप, फाइनेंस और बीमा सेवाओं के लिए होगी।

less than 1 minute read
Dec 03, 2024
File Photo

Good News For Rajasthan: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के राजस्थान चैप्टर ने राइजिंग राजस्थान में 2700 करोड़ रुपए का एमओयू किया है, जिसके तहत 20 जिलों में ऑटो रिटेल जोन स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। फाडा राजस्थान के चेयरपर्सन शार्विक शाह ने बताया कि यह एमओयू राज्य के विकास को गति देगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। ये रिटेल जोन जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर और अलवर जैसे प्रमुख शहर के साथ—साथ दौसा, बालोतरा, कोटपूतली, टोंक, सिरोही जैसे छोटे शहरों में भी स्थापित किए जाएंगे।

शाह ने बताया कि प्रत्येक जोन के लिए लगभग 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें 20 एकड़ वाहन डीलरशिप के लिए और 5 एकड़ सहायक सेवाओं जैसे कौशल केंद्र, टायर शॉप, फाइनेंस और बीमा सेवाओं के लिए होगी। इन जोन में प्रत्यक्ष रूप से 1.25 लाख से अधिक लोगों का रोजगार मिलेगा। इनमें इंजीनियर, तकनीशियन, बिक्री और विपणन विशेषज्ञ, वित्त और प्रशासनिक कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। रिटेल जोन में आधारभूत संरचना, सोलर पावर प्लांट और ईटीपी प्लांट होगा। यह निवेश न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा।

ये भी पढ़ें

वजन घटाने के लिए खाली पेट टहलना या भोजन के बाद टहलना, क्या बेहतर?

Published on:
03 Dec 2024 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर