ट्रायल की जिम्मेदारी अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ के पास है। इस कोच में यात्रियों के वजन के बराबर रेत के बोरे रखकर ट्रायल किया जाएगा ताकि पता चल जाए कि कोच कितना वजन सहन कर सकता है।
राजस्थान के कोटा रेल मंडल में डबल डेकर कोच का ट्रायल चल रहा है, जिसमें इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा है। इस ट्रेन के 11 ट्रायल होंगे जिसमें से 3 सफल ट्रायल हो चुके हैं बाकी जल्द ही पूरे हो जाएंगे। 180 की स्पीड से इस ट्रेन को सवाई माधोपुर और शामगढ़ स्टेशनों के बीच दौड़ाया गया।
डबल डेकर कोच तो देश में पहले से चल रही है लेकिन इस कोच की खासियत है कि इसमें यात्रियों के साथ-साथ सामान के लिए भी जगह बनाई गई है। अब यात्रियों को पार्सल और लगेज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस ट्रायल की जिम्मेदारी अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ के पास है। इस कोच में यात्रियों के वजन के बराबर रेत के बोरे रखकर ट्रायल किया जाएगा ताकि पता चल जाए कि कोच कितना वजन सहन कर सकता है। 11 सफल ट्रायल के बाद ट्रेन रेगुलर चलाई जाएगी।