भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मस्जिद गली स्थित सागर फुटवियर में रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति चप्पल खरीदने के बहाने दुकान में घुसा।
कोटा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मस्जिद गली स्थित सागर फुटवियर में रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति चप्पल खरीदने के बहाने दुकान में घुसा। दुकानदार शहादत के अनुसार, उस समय उनके पिता दुकान पर मौजूद थे।
बदमाश ने बातचीत में उलझाते हुए चप्पलें देखीं और मौका पाकर गल्ले के पास पहुंच गया। उसने चुपचाप गल्ला खोला और उसमें रखे तीन हजार रुपए निकालकर अपनी पेंट की जेब में डाल लिए। इसके बाद वह बिना कुछ खरीदे दुकान से निकल गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बदमाश हुलिए से बेलदार जैसा प्रतीत हो रहा था और करीब 3-4 मिनट तक दुकान में रुका। सुबह का समय होने के कारण गल्ले में चाबी लगी हुई थी, जिससे बदमाश को आसानी हुई। पीड़ित ने चोरी की शिकायत भीमगंजमंडी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी।