एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है।
एनएच 52 पर कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। दरा नाल पर मंगलवार को पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता बढ़ा दिया गया। मंगलवार से दो शिफ्टों में 27 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जो जाम लगने पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करेंगे। साथ ही, यहां एक क्रेन चौबीस घंटे खड़ी रहेगी। यदि कोई वाहन फंस जाता है तो तुरंत उसे सड़क के एक तरफ कर यातायात सुगम किया जा सकेगा।
जाम से निपटने के लिए प्रशासन किया उपाय
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर सोमवार को कैम्प कार्यालय की टीम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जाम की समस्या का स्थायी समाधान के उपायों पर चर्चा की थी।कोटा ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा ने बताया कि दरा घाटी में पुलिसकर्मियों की संख्या मंगलवार से बढ़ा दी गई है। साथ ही, दो बाइक और अन्य सुविधा जवानों को उपलब्ध करवा दी गई है।
जाम से राहत मिलेगी
एक क्रेन को नाल के समीप खड़ा करवा दिया गया है। जाम में ओवर टेक करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाएगी। इससे जाम से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त मोड़क थाने और कनवास थाने के जवान भी समय समय पर ज़रूरत के अनुसार मौजूद रहेंगे।
रास्ते को दुरुस्त करने का काम शुरू
दरा घाटी में बड़े यातायात को एक्सप्रेस-वे से सीधे भटवाड़ा होते हुए भी निकाला जाएगा। इसके लिए सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के टोल के समीप सूचना बोर्ड़ भी लगाए जाएंगे, जिससे वाहन टोल देकर वापस घूम कर सीधे भटवाड़ा होते हुए दरा घाटी में आएंगे। भटवाड़ा सड़क मार्ग से वाहनों को निकालने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। भारी वाहनों को निकलने में समस्या न हो इसके लिए सड़क को दुरुस्त करना होगा।