कोटा

Mandi News: खाद्य तेलों में मामूली उतार-चढ़ाव,65,000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें मंडी भाव

Kota Mandi Bhav: लहसुन लगभग 13000 कट्टे की आवक रही। भाव 2500 से 8500 रहे। बॉक्स पेकिंग 4500 से 9000 रुपए रहा। खाद्य तेलों के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।

2 min read
Jun 05, 2025
कोटा की भामाशाहमंडी (फोटो: पत्रिका)

Today Kota Mandi News: कोटा की भामाशाहमंडी में बुधवार को सभी कृषि जिंसों की आवक लगभग 65 हजार कट्टे की रही। चना 50 रुपए तेज रहे। लहसुन लगभग 13000 कट्टे की आवक रही। भाव 2500 से 8500 रहे। बॉक्स पेकिंग 4500 से 9000 रुपए रहा। खाद्य तेलों के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।

भाव : गेहूं नया 2451 से 2620, धान सुगन्धा 2200 से 2650, धान (1509) 2200 से 3151, धान (1718) 2900 से 3651,धान पूसा 2700 से 3151, सोयाबीन 3800 से 4250, सरसों 5700 से 6150, अलसी 6000 से 6800, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 5000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ नया 2000 से 2200, तिल्ली 8500 से 11000, मैथी 3800 से 4500, कलौंजी 16000 से 22500, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6400, धनिया नया ईगल 6200 से 6600, रंगदार 6700 से 9000, मूंग 6500 से 7000, उड़द 4000 से 6700, चना देशी 5100 से 5300, चना मौसमी 5100 से 5300, चना पेप्सी 5200 से 5350 रुपए रहा।

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2170, चंबल 2130, सदाबहार 2030, लोकल रिफाइंड 1940, दीप ज्योति 2040, सरसों स्वास्तिक 2440, अलसी 2210 रुपए प्रति टिन। मूंगफली: ट्रक 2810, कोटा स्वास्तिक 2355, सोना सिक्का 2640, कटारिया गोल्ड 2355 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1920, अशोका 1920 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4200 से 4240 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8950, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9050, सरस 9000, मधुसूदन 9350 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 7000-8000, मूंग दाल 9000-9500, मूंग मोगर 1050-1100, उड़द दाल 9500-1000, तुअर दाल 1000-11000 क्विंटल, चना दाल 7000-7500, उड़द मोगर 1180-1250, मसूर दाल 7000-8000 प्रति क्विंटल रहा।

कोटा सर्राफा : चांदी व सोने में तेजी (Gold-Silver Prices)

कोटा. सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी व सोने के भाव में तेज रहे। चांदी के भाव 500 रुपए तेज होकर 99600 प्रति किलो रहे। जेवराती सोने के भाव में 100 रुपए तेज होकर प्रति 10 ग्राम 97400 रहे। शुद्ध सोने के भाव प्रति दस ग्राम 97900 रुपए रहे।

गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5): 97600

गोल्ड (22 k) : 90370

गोल्ड (20 k) : 84870

गोल्ड (18 k) : 78080

गोल्ड (14 k) : 68732

Published on:
05 Jun 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर