कोटा

खिलौनों से बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख, अब खेल-खेल में होगी पढ़ाई

कोटा जिले का खैराबाद बना 50 खिलौना बैंक स्थापित करने वाला पहला ब्लॉक

less than 1 minute read
Jan 21, 2025
खिलौना बैंक

kota news: कोटा जिले के खैराबाद ब्लॉक ने एक ही दिन में 50 स्कूलों में खिलौना बैंक की स्थापना की है। खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का यह अभिनव प्रयोग न केवल बच्चों के लिए रचनात्मकता और सीखने के नए द्वार खोलेगा, बल्कि उनके मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रामगंजमंडी के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इसरो की प्रदर्शनी के दौरान सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विशेषाधिकारी और शिक्षाविदों की उपस्थिति में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीबीईओ कृति मेहरोत्रा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षा में नवाचार का शानदार उदाहरण बताया।

अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक महेन्द्र मेहता बताते हैं कि फाउंडेशन अब तक देश में 1300 खिलौना बैंक स्थापित कर चुका है। राजस्थान में कुल 1100 खिलौना बैंक स्थापित हो चुके हैं, जिसमें फाउंडेशन की प्रेरक शिक्षिका बीना केदावत के प्रयासों से 86 स्कूलों में खिलौना बैंक स्थापित हुए हैं। इनमें झुंझुनूं में 10, उदयपुर में 1, भीलवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3 समेत अन्य स्कूल शामिल हैं। कोटा जिले का खैराबाद ब्लॉक ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है, जहां एक ही दिन में 50 खिलौना बैंक स्थापित किए गए। कोटा जिला भी इस प्रयास से शिक्षा में नवाचार की मिसाल बन गया।

बैंक में यह स्मार्ट खिलौने

357 घन आकार, बॉस्केटबाल, पार्ट ऑफ बॉडी, लेटर वर्ल्ड पिक्चर जूनियर, अल्फा नंबर बोर्ड जूनियर, भारत का नक्शा, मिसिंग लेटर, ए वन प्ले ब्लॉक, इलेक्ट्रो, 5 इन 1 फन बॉक्स, मेरा पहला प्ले पैक, एडू पहेली, फ्लेक्स

Updated on:
21 Jan 2025 01:18 pm
Published on:
21 Jan 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर