कोटा

Kota: सीढ़ी टूटी, सिर के बल गिरा, कोटा में 20 फीट ऊंचाई से गिरने पर मजदूर की दर्दनाक मौत

उप निरीक्षक किशोर लाल ने बताया कि कंसुआ निवासी अमीन खान (54) गुरुवार शाम तलवंडी में तीन मंजिला इमारत में कबूतर रोधी जाली लगा रहा था। इसी दौरान सीढ़ी टूट गई।

less than 1 minute read
Oct 31, 2025
मृतक अमीन खान । फोटो- पत्रिका

कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी में काम के दौरान गिरकर घायल हुए एक श्रमिक की शुक्रवार को उपचार के दौरान न्यू मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। श्रमिक गुरुवार शाम को काम करते समय सीढ़ी का स्टेप टूटने से 20 फीट की ऊंचाई से सिर के बल गिरकर गंभीर घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें

Bharatpur: एक्शन मोड में BDA, 7 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, 200 भूखंड की बाउंड्री ध्वस्त

लगा रहा था कबूतर रोधी जाली

जवाहर नगर थाना सहायक उप निरीक्षक किशोर लाल ने बताया कि कंसुआ निवासी अमीन खान (54) गुरुवार शाम तलवंडी में तीन मंजिला इमारत में कबूतर रोधी जाली लगा रहा था। इसी दौरान सीढ़ी का स्टेप टूट गया। इससे वह 20 फीट नीचे सिरे के बल आ गिरा। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस ने शुरू की जांच

अमीन के रिश्तेदार ने बताया कि अमीन पेंटिंग का ठेका लेते थे। गुरुवार को तलवंडी इलाके में साइट पर अन्य काम कर रहे थे। इस दौरान 2-3 आदमी उनके सपोर्ट में नीचे खड़े थे। उसी समय सीढ़ी का ऊपर का स्टेप टूट गया। इस कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ‘रोहित गोदारा गैंग’ के नाम से नरेश मीणा को किसने भेजा था धमकी भरा पत्र, चौंकाने वाला खुलासा

Also Read
View All

अगली खबर