कुशीनगर में समलैंगिक शादी का मामला आया है, यहां एक युवक ने अपना नाम सोनिया रख कर अपने साथ रहने वाले युवक प्रेम से शादी कर लिया है। एक माह पुरानी इस घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है जिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं
कुशीनगर में एक विवाह काफी चर्चा का विषय बना है, यहां एक लड़के ने दूसरे लड़के से शादी कर ली। दोनों करीब डेढ़ साल से लिव इन में थे। शादी की रस्म के दौरान एक लड़के ने दुल्हन जैसा श्रृंगार किया और मंदिर में अपने प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवाया। शादी के बाद दोनों मंदिर से चले गए। यह घटना एक माह पहले की है जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के नौरंगिया थाना क्षेत्र के शीतलापुर गांव का रहने वाला प्रेम और महराजगंज जिले का रहने वाला सोनू दोनो ऑर्केस्ट्रा में काम करते हैं और कुशीनगर जिले में लिव इन में रहते हैं। इस दौरान सोनू ने अपना नाम सोनिया रख लिया और कहने लगा कि प्रेम मेरे पति हैं।
सोनू उर्फ सोनिया ने बताया कि एक महीने पहले जब दोनों ने शादी की तो सोनू अपनी मांग में सिंदूर लगाता था इस बाबत जब लोग सवाल पूछते तब वह कहता कि प्रेम मेरा पति है और मैने उससे शादी कर किया। इस हरकत पर दोनों का विरोध होने लगा और जहां किरायेदार थे वह भी मकान खाली करवाने लगा। इस बीच प्रेम और सोनू उर्फ सोनिया कुशीनगर से गायब है। दोनों के जानने वाले कहते हैं कि दोनों हनीमून मनाने बाहर गए हैं। प्रेम और सोनू उर्फ सोनिया की इस हरकत पर उनके परिजनों ने भी संबंध तोड़ लिया है। जब कोई उनके रिश्ते पर कमेंट करता तो सोनू उर्फ सोनिया बोलता की उसे अब उसका प्यार मिल गया है। वहीं प्रेम कहता था, प्यार शरीर से नहीं, आत्मा से होता है। लोगों की राय से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।