कुशीनगर

नहीं मालूम था काट रहा है जिंदगी का अंतिम केक, भीषण दुर्घटना में बर्थडे बॉय सहित दो की दर्दनाक मौत…तीन अन्य की हालत नाजुक

गोरखपुर से जन्मदिन मनाकर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और अंदर घायल खून से लथपथ पड़े थे

2 min read
Nov 19, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, कुशीनगर में भीषण दुर्घटना

बुधवार सुबह कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 28 पर भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पुलिस से टकरा गई, जानकारी के मुताबिक सभी युवक हाटा से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें

मीट फैक्ट्रियों में ‘कश्मीरी घुसपैठ’, बरेली से संभल तक सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी, बिना सत्यापन 52 कश्मीरी गार्ड तैनात,13 गार्ड बाहर, 39 को नोटिस

बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की कार पुलिया से टकराई, दो की दर्दनाक मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताता कि कार की स्पीड काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, पुलिया से भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी निलेश गोंड और अमन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद हुए तेज धमाके की आवाज सुन लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायलों को कार के अंदर से निकालने में जुट गए। इसी बीच सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सोनबरसा भी फोर्स के साथ पहुंच गए और l साथ घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुकरौली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के मुताबिक सभी युवक अमन का जन्मदिन मनाने गोरखपुर गए थे। अमन ने दोस्तों को देर रात रुकने के लिए कहा था, लेकिन वे उसे अपने साथ ले गए। कार में कटे हुए केक का पैकेट भी मिला है, जिससे पता चल रहा है कि जन्मदिन मना कर केक काटा गया था। जन्मदिन मनाने के बाद सभी युवक एक मित्र को सकरौली छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 3.11 किलो हेरोइन बरामद; पश्चिम बंगाल से दिल्ली ले जा रही थीं तस्कर

Published on:
19 Nov 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर