कुशीनगर

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा…मिट्टी लदी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दो मासूमों की मौत

कुशीनगर जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चे मिट्टी लादने का काम कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रॉली के अनियंत्रित हो जाने से नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 29, 2025

कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के बड़गांव गाँव के बेलवानिया टोले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि दोनों बच्चे मिट्टी ढुलाई का काम कर रहे थे इसी दौरान ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान करन पुत्र बिरजू प्रसाद और संजीव पुत्र रमेश प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों बच्चे अभी नाबालिग हैं और क्षेत्र के ही अनिल सिंह के भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे।

मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो मासूमों की हुई मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना कुबेरस्थान थाने से महज दो किलोमीटर दूर हुई। गुरुवार सुबह दोनों बालक मिट्टी लेकर ट्रैक्टर से मुख्य मार्ग पर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। संजीव के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई और बहन हैं। वहीं करन के परिवार में भी एक बहन और एक भाई है। इंस्पेक्टर कुबेरस्थान स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Published on:
29 May 2025 03:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर