180 Days Validity Prepaid Plans: 180 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स, जिसमें जियो, वीआई और बीएसएनएल के ऑफर शामिल हैं। अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और एसएमएस के साथ, लंबे समय तक रिचार्ज की टेंशन होगी खत्म।
180 Days Validity Prepaid Plans: मोबाइल यूजर्स के लिए बार-बार रिचार्ज कराना एक झंझट भरा काम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। ऐसे में कई टेलिकॉम कंपनियों ने ऐसे प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो 180 दिनों यानि पूरे 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें कॉलिंग, डेटा और SMS जैसी सभी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं।
हालांकि Airtel फिलहाल 6 महीने की अवधि वाला कोई प्रीपेड प्लान नहीं देता, लेकिन Jio, Vodafone Idea (Vi) और BSNL के पास ऐसे कुछ ऑप्शन मौजूद हैं जो लॉन्ग टर्म यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इन कंपनियों के कुछ प्रमुख प्लान्स पर और जानते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए फायदेमंद रहेगा?
वोडाफोन-आइडिया यानी Vi के पास 180 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन अलग-अलग रेंज के प्लान मौजूद हैं। सबसे सस्ता प्लान 1049 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को कुल 12GB डेटा, 1800 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं होती।
1749 रुपये वाला प्लान रोजाना 1.5GB डेटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसके साथ Binge All Night, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। खास बात ये है कि मुंबई सर्कल के यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।
तीसरे और सबसे महंगे प्लान की कीमत 2399 रुपये है, जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा और बाकी सभी फायदे शामिल हैं। इसके साथ ViMTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसमें 16 OTT ऐप्स और 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स शामिल हैं।
बीएसएनएल भी लंबी वैधता वाले दो प्लान्स ऑफर करता है। 897 रुपये वाला प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 90GB डेटा की सीमा के बाद 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है। साथ ही ग्राहकों को रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
दूसरा प्लान 997 रुपये का है, जिसकी वैधता थोड़ी कम यानी 160 दिन है। इस प्लान में यूज़र्स को डेली 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
जिन्हें लंबी वैधता के साथ ज्यादा डेटा चाहिए, उनके लिए जियो का 2025 रुपये का प्लान अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें कुल 200 दिनों की वैधता दी जा रही है, यानि बाकी सभी प्लान्स से 20 दिन ज्यादा है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा, जियो टीवी, जियो क्लाउड और JioHotstar जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
अगर आपकी जरूरत सिर्फ कॉलिंग और सीमित इंटरनेट तक सीमित है, तो Vi का 1049 रुपये या BSNL का 897 रुपये वाला प्लान काफी है। वहीं, हाई डेटा यूजर्स जियो या Vi के 1749/2399 रुपये प्लान को चुन सकते हैं। OTT कंटेंट और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स चाहने वालों को Vi का महंगा प्लान फायदा दे सकता है। वहीं जियो का प्लान लंबी वैधता के लिहाज से सबसे आगे है।