टेक्नोलॉजी

AC के ब्लास्ट का खतरा, बढ़ता बिल और ओवरलोडिंग! बचने के लिए ये 5 टिप्स हैं जरूरी

AC Tips and Tricks: यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे आसान लेकिन जरूरी उपाय जो न सिर्फ गर्मी में ठंडक पहुंचाएंगे बल्कि बिजली के बिल और एसी से जुड़े खतरों से भी आपकी सुरक्षा करेंगे।

2 min read
May 18, 2025
रायगढ़ कलेक्टर कोर्ट में AC का स्वीच ऑन करते ही हुआ धमाका, बाल-बाल बचे कर्मचारी...(PHOTO-PATRIKA)

AC Tips and Tricks: इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के बीच AC (Air Conditioner) ही एकमात्र सहारा बना हुआ है। लेकिन अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ सकता है बल्कि हादसे का खतरा भी बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम एसी को चलाने के कुछ स्मार्ट और सेफ तरीके अपनाएं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 आसान लेकिन बेहद जरूरी बातें बताएंगे जो आपको गर्मी में राहत देने के साथ-साथ जेब और अप्रत्याशित खतरे से बचाएंगे।

AC की सर्विस करवाना न भूलें

लंबे समय तक सर्विस न कराने पर उसमें धूल-मिट्टी जम जाती है जो एयरफ्लो को ब्लॉक करती है। इससे एसी ओवरहीट होता है और कभी-कभी शॉर्ट सर्किट या ब्लास्ट जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं। ऐसे में गर्मी शुरू होने से पहले एक बार एसी की अच्छे से सर्विस करवाना जरूरी है। इसके आलावा इस बात का भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एसी के लिए अलग पावर सॉकेट और अर्थिंग हो, एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल न करें।

18 डिग्री पर न चलाएं AC

लोगों को लगता है कि कम तापमान पर एसी जल्दी ठंडा करेगा लेकिन हकीकत इसके उलट है। 18 डिग्री पर एसी ज्यादा मेहनत करता है जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। एनर्जी एक्सपर्ट्स का मानना है कि 24 डिग्री पर एसी चलाना सबसे संतुलित और फायदेमंद होता है। हर एक डिग्री कम करने पर बिजली का खर्च लगभग 6% बढ़ जाता है।

एसी के साथ पंखे का भी करें इस्तेमाल

अगर आपको लगता है कि एसी के साथ पंखा चलाना फिजूलखर्ची है तो आप गलत हैं। पंखा कमरे की ठंडी हवा को तेजी से और बराबर फैला देता है जिससे एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है। इससे न केवल कमरे में जल्दी ठंडक फैलती है बल्कि एसी की बिजली खपत भी घटती है।

खिड़कियों से आने वाली धूप को रोकें

गर्मी में सूरज की सीधी रोशनी कमरे का तापमान काफी बढ़ा देती है। अगर आप चाहते हैं कि एसी जल्दी असर करे और कम चले तो मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें या विंडो पर हीट रिफ्लेक्टिव फिल्म लगवाएं। साथ ही कोशिश करें कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रहें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकल सके।

बहुत पुराना एसी है तो बदलें

अगर आपका एसी 10 साल से ज्यादा पुराना है तो वह अब बिजली का दुश्मन बन चुका है। नई टेक्नोलॉजी वाले 5-स्टार रेटिंग एसी लगभग 50% तक कम बिजली खर्च करते हैं। इसके अलावा इन एसी में टाइमर स्लीप मोड और स्मार्ट फीचर्स होते हैं जो कूलिंग को और भी इफेक्टिव बनाते हैं।

Published on:
18 May 2025 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर