FASTag KYV Verification: KYV की यह प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 7 दिन का समय लग सकता है। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर इसका अपडेट मिल जाएगा।
FASTag KYV Verification: अगर आप भी Fastag यूजर हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। दरअसल, सरकार ने Fastag के गलत इस्तेमाल और होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए नया कदम उठाया है। अक्सर सुनने में आता था कि लोग टोल बचाने के लिए Fastag का गलत तरीके से यूज कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, कुछ ट्रक ड्राइवर कार के लिए बने Fastag का इस्तेमाल टोल पर कर रहे थे। इसी तरह के फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए सरकार ने KYV सिस्टम पेश किया है।
KYV के जरिए अब हर वाहन चालक को अपने वाहन के साथ Fastag को वेरिफाई करना होगा। आसान शब्दों में कहें तो, ये पक्का करना होगा कि जिस गाड़ी के लिए Fastag जारी हुआ है उसी पर उसका इस्तेमाल हो रहा है। अगर आपने यह वेरिफिकेशन नहीं करवाया तो Fastag होते हुए भी आप उसका इस्तेमाल टोल प्लाजा पर नहीं कर पाएंगे और आपको पूरा टोल शुल्क नकद में देना पड़ सकता है।
चलिए समझते हैं कि आप KYV कैसे कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
KYV की प्रक्रिया बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इनकी डिजिटल कॉपी अपने पास जरूर रखें।
KYV की यह प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 7 दिन का समय लग सकता है। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर इसका अपडेट मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने बैंकिंग ऐप या Fastag पोर्टल पर KYV का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस KYV को लाने का मुख्य कारण Fastag का दुरुपयोग रोकना है। अब यह वेरिफिकेशन हर तीन साल बाद दोहराना पड़ेगा। यह इसलिए किया जाएगा ताकि लगातार यह सुनिश्चित किया जा सके कि Fastag का उपयोग उसी वाहन के लिए हो रहा है जिसके लिए वह जारी किया गया था।