टेक्नोलॉजी

GPT अब लाइव करेगा बातें! OpenAI ने लॉन्च किया रीयलटाइम स्पीच मॉडल और API

OpenAI Speech Module: ओपनएआई का जीपीटी रियलटाइम स्पीच मॉडल यूजर्स की सहायता के लिए तैयार किा गया है। ये मॉडल कम समय में चीजों को प्रोसेस करता है, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी देत है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2025
ओपनएआई का जीपीटी रियलटाइम स्पीच मॉडल। (Image Source: ChatGPT)

AI Speech Generation Module: ओपनएआई ने एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पीच जेनरेशन मॉडल, जीपीटी-रियलटाइम के बारे में बताया है। यह मॉडल बिना देरी किए नेटिव ऑडियो जनरेट करता है, जिससे दो-तरफा, रीयल-टाइम वॉइस में बात करना संभव हो सके। सैन फ्रांसिस्को स्थित इस एआई फर्म ने बताया कि ये अपने मौजूदा वॉइस मॉडलों की तुलना में, रीयल-टाइम मॉडल हाई क्वालिटी आउटपुट, कम प्रोसेसिंग टाइम, साथ ही टूल कॉलिंग, रिमोट मॉडल कॉन्टेक्स्ट प्रोटोकॉल (एमसीपी) सर्वर और इमेज इनपुट के लिए सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें

Gmail Security Alert: तेजी से हो रहा डेटा ब्रीच! 2.5 अरब Gmail पासवर्ड चोरी, Google ने बताया कैसे बचाएं अकाउंट

ओपनएआई लाया नया स्पीच मॉडल (OpenAI Brought New Speech Model)

एआई फर्म ने अपने बेस्ट स्पीच जेनरेशन मॉडल, GPT-Realtime, के लॉन्च के बार में बताया। उन्होंने बताया कि ये स्पीच जेनरेशन मॉडल उन पुराने वॉयस असिस्टेंट से अलग है जिनका इस्तेमाल कंपनियां ग्राहक सेवा के लिए करती हैं। ये मॉडल टेक्स्ट-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट जैसे कई सिस्टम को एक साथ जोड़कर किसी व्यक्ति के साथ बातें करता है। वहीं, OpenAI मॉडल स्पीच इनपुट को प्रोसेस करके उसके अनुरूप स्पीच आउटपुट देता है।

रियल टाइम जीपीटी की खूबियां (Features of Real Time GPT)

GPT-Realtime मॉडल में कई खूबियां हैं। ये एडवांस्ड वॉयस मोड की तरह, इमोशनल और नेचुरल आवाज निकालने में सक्षम है। पुरुष आवाज को सीडर और महिला आवाज को मारिन नाम दिया गया है। इसी के साथ कंपनी मौजूदा आठ आवाजों को भी अपडेट कर रही है।

रीयलटाइम एपीआई के साथ होगा उपलब्ध (Available With Realtime API)

कंपनी ने बताया कि GPT-Realtime एक एंटरप्राइज फोकस्ड ऑफर है जो कंपनी के Realtime API के साथ उपलब्ध है, जो अब सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। इस API को पहली बार अक्टूबर 2024 में एक सार्वजनिक बीटा के रूप में पेश किया गया था।

ये भी पढ़ें

YouTube Gift Goal Feature: यूट्यूब से क्रिएटर्स की कमाई को बूस्ट करेगा ये तरीका, लॉन्च हुआ मालामाल करने वाला फीचर

Published on:
30 Aug 2025 10:48 am
Also Read
View All

अगली खबर