8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTube Gift Goal Feature: यूट्यूब से क्रिएटर्स की कमाई को बूस्ट करेगा ये तरीका, लॉन्च हुआ मालामाल करने वाला फीचर

YouTube ने क्रिएटर्स की कमाई को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। ये क्रिएटर्स को लाइव स्ट्रीम के दौरान व्यूअर्स से उपहार कमाने में मदद करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Aug 29, 2025

YouTube, YouTube gift goal feature, youtube channel, how to create youtube channel, how to earn from youtube,

YouTube का गिफ्ट गोल्स फीचर। (Image Source: AI)

YouTube हाल ही में एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है। ये फीचर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपको गिफ्ट कमाने का मौका देगा, जिसमें कमाई और व्यूअर्स की भागीदारी बढ़ती है। गिफ्ट गोल्स नामक यह नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। ये फीचर अपने क्रिएटर्स को लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने दर्शकों से सीधे कमाई करने का एक नया मौका देता है। इस सुविधा से क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने दर्शकों से जुड़ने और तेजी से कमाई करने के लिए एकगोल सेट कर सकते हैं। पहले ये गोल सिर्फ सुपर चैट के लिए सेट कर सकते थे, लेकिन अब गिफ्ट के लिए भी ये सेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर।

यूट्यूब लेकर आया नया फीचर (YouTube Brought New Feature)

YouTube ने नवंबर 2024 में इस फीचर की घोषणा की थी, जिसमें अमेरिका में चुनिंदा क्रिएटर्स को सीमित ट्रायल और बीटा एक्सेस दिया गया था। अब 2025 में, YouTube इस सुविधा को और अधिक योग्य क्रिएटर्स के लिए लाने जा रहा है।

कितनी होती है कमाई (Earning)

YouTube पर भेजे गए उपहार डाएमंड में बदल जात हैं और हर डायमंड की वेल्यू एक सेंट होती है। क्रिएटर्स को हर 100 डायमंड पर 1 डॉलर मिलता है। क्रिएटर इस सुविधा को YouTube स्टूडियो के अर्न टैब से ऑन कर सकते हैं। इस फीचर के लिए क्रीएटर्स को ऑफिशियल ऑनबोर्डिंग के लिए वर्चुअल आइटम मॉड्यूल को स्वीकार करना होगा।

यूट्यूब देगा 50 प्रतिशत बोनस (YouTube will Provide 50 Percent Bonus)

जरूरी बात यह है कि जो क्रिएटर्स अपनी वर्टिकल लाइव स्ट्रीम पर उपहारों को ऑन करेंगे, वो सुपर स्टिकर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। YouTube पहले तीन महीनों के दौरान योग्य क्रिएटर्स को उपहार से होने वाली कमाई पर 50% बोनस भी देगा।