अब आयुष्मान कार्ड बनाना काफी आसान हो गया है। सिर्फ एक सरकारी ऐप से घर बैठे करें Ayushman Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कार्ड पात्र नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा देता है।
Ayushman Card Online Apply: सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत अब हेल्थ कार्ड बनवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको न किसी एजेंट के पास जाना है और न ही किसी दफ्तर की लाइन में लगाना है। बस एक सरकारी ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कीजिए और घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाइए।
आयुष्मान कार्ड, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत जारी किया गया एक हेल्थ कार्ड है। यह कार्ड देश के सभी पात्र नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा देता है। कार्डधारक व्यक्ति देश के चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकता है।
अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
जिस दिन से आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव हो जाएगा उसी दिन से आप किसी भी अधिकृत अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र आपकी पहचान और कार्ड वेरीफाई करेगा और फिर इलाज शुरू हो जाएगा। आपको न कोई फीस देनी होगी, न ही पेपरवर्क करना पड़ेगा। पूरा इलाज कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया से किया जाएगा।