टेक्नोलॉजी

iPhone 17 Pro: अब तक की सारी जानकारी, नए फ्लैगशिप में क्या होगा खास?

iPhone 17 Pro: जानें नए डिजाइन, बड़े कैमरा आइलैंड, दमदार A19 Pro चिपसेट और अपग्रेडेड कैमरा फीचर्स के बारे में। क्या Apple अपने फ्लैगशिप फोन में बड़ा बदलाव करने वाला है? पढ़ें अब तक की सारी जानकारी...

2 min read
Mar 08, 2025
Image Source: X/@MacRumors

iPhone 17 Pro: Apple का अगला फ्लैगशिप iPhone 17 Pro अभी लॉन्च से कई महीने दूर है, लेकिन टेक जगत में इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं। हर साल की तरह, इस बार भी अफवाहें और लीक हमें नए iPhone के संभावित फीचर्स और डिजाइन में बदलावों की झलक दे रही हैं। क्या Apple इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव करने वाला है? क्या कैमरा और परफॉर्मेंस में नया देखने को मिलेगा?

हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन कुछ विश्वसनीय सोर्सेज ने iPhone 17 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं। आइए जानते हैं, अब तक की सारी डिटेल्स के बारे में।

iPhone 17 Pro में नया डिजाइन?

iPhone 11 के लॉन्च के बाद से Apple अपने पुराने डिजाइन पैटर्न पर ही काम कर रहा है, लेकिन iPhone 17 Pro के साथ यह बदल सकता है। जाने-माने Apple टिपस्टर जॉन प्रोसर (Jon Prosser) के जरिए शेयर किए गए एक रेंडर के अनुसार, iPhone 17 Pro में पूरे स्मार्टफोन की चौड़ाई में फैला हुआ बड़ा कैमरा आइलैंड होगा। यह कैमरा आइलैंड गोल कोनों वाला होगा और इसमें बाईं तरफ तीन कैमरे और दाईं तरफ LED फ्लैश, LiDAR स्कैनर और माइक्रोफोन होगा।

कैमरा और डिजाइन में बड़ा बदलाव?

टिपस्टर का दावा है कि कैमरा आइलैंड फोन के बाकी हिस्से की तुलना में डार्क होगा, जिससे डिवाइस में डुअल-टोन फिनिश देखने को मिलेगा। इसके अलावा, अफवाहें यह भी कह रही हैं कि Apple इस बार टाइटेनियम की जगह एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल करेगा। डिवाइस का बैक "पार्ट-एल्युमिनियम, पार्ट-ग्लास" डिजाइन में होगा।

कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 24MP का नया सेल्फी कैमरा होगा, जबकि iPhone 17 Pro में 48MP का हाई-रेजोल्यूशन टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर में क्या होगा खास?

iPhone 17 Pro में Apple का A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा। इससे हमें बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा, iPhone 17 Pro में इस बार 12GB रैम देखने को मिल सकती है, जो कि वर्तमान में उपलब्ध 8GB रैम से बड़ा अपग्रेड होगा। अफवाह यह भी है कि Apple Qualcomm के मॉडम की जगह अपने इन-हाउस डेवलप किए गए मॉडम का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

फिलहाल, यह सभी जानकारी अफवाहों और लीक पर आधारित है, क्योंकि Apple ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है और लॉन्च के करीब चीजें बदल भी सकती हैं।

Published on:
08 Mar 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर