टेक्नोलॉजी

TRAI Order: Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे सस्ता 84 दिन प्लान?

Jio vs Airtel vs Vi: इस खबर में हम आपको 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि, आपके लिए कौन सा प्लान सस्ता रहेगा।

2 min read
Jan 28, 2025

Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea

TRAI यानि Telecom Regulatory Authority of India और हिंदी में कहें तो भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के आदेश के बाद देश प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने बिना इंटरनेट डेटा वाले कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स पेश किए हैं। इस खबर में हम आपको 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि, आपके लिए कौन सा प्लान सस्ता रहेगा।

Airtel का 84 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान

Airtel का सबसे सस्ता प्लान 469 रुपये में आता है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, इसमें कोई डेटा सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस प्लान की प्रतिदिन लागत 5.58 रुपये है।

Jio का 84 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio, 448 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की पेशकश करता है, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस शामिल हैं। साथ ही, JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की डेली कॉस्ट 5 रुपये है।

Vodafone Idea का 84 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान

Vi का 470 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा दी गई है। इस प्लान की डेली कॉस्ट 5.5 रुपये है।

अगर हम 84 दिन वाले इन प्लान्स की तुलना करें तो आसानी से समझ पाएंगे कौन सा प्लान सस्ता है। इसके लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

टेलिकॉम कंपनी कीमतवैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंगएसएमएस एक्स्ट्रा बेनिफिट डेली कॉस्ट
Airtel₹469 84 दिनहां900कोई नहीं₹5.58/दिन
Jio ₹448 84 दिनहां1000JioTV, JioCinema, JioCloud₹5/दिन
Vi₹470 84 दिनहां900कोई नहीं₹5.5/दिन

Jio का प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें बेहतर कीमत और एक्स्ट्रा 100 एसएमएस मिलते हैं। Airtel का प्लान सबसे महंगा है, जबकि Vi का प्लान Airtel से 2 रुपये सस्ता है।

Updated on:
30 Jan 2025 02:36 pm
Published on:
28 Jan 2025 04:30 pm
Also Read
View All
इंस्टामार्ट पर शॉपिंग का पागलपन: किसी ने पी 16 लाख की Red Bull, तो कोई कंडोम पर किया लाखों खर्च, वैलेंटाइन पर हर मिनट बिके 666 गुलाब

अब घर की तिजोरी नहीं, आपका क्लाउड स्टोरेज खंगालेगा इनकम टैक्स विभाग, 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी डिजिटल रेड

UTS Ticket Booking Rules: क्या स्क्रीनशॉट दिखाकर कर सकते हैं सफर? जानिये ऐप से जुड़े रेलवे के जरूरी नियम

Happy New Year 2026 Scam: क्या आपको भी मिला ‘न्यू ईयर गिफ्ट’ का लिंक? खुश होने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना नए साल पर हो जाएंगे कंगाल

Year Ender 2025: राजस्थान की कुल आबादी के बराबर इस अकेले यूट्यूबर का ‘परिवार’, बॉलीवुड के दिग्गज भी रेस में पीछे

अगली खबर