टेक्नोलॉजी

OnePlus 13T की डिटेल्स लीक! जानें लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13T की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक! जानें इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या खास होगा, इसमें मिलने वाली 6,200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 50MP कैमरा सेटअप जैसी दमदार खूबियों के बारे में।

2 min read
Mar 25, 2025
OnePlus 13 स्मार्टफोन (Image Credit: OnePlus)

OnePlus ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 13 को Snapdragon 8 Elite SoC के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी OnePlus 13T को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चीन से आई एक नई लीक में इसके डिस्प्ले और बैटरी डिटेल्स सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि OnePlus 13T अप्रैल में लॉन्च हो सकता है और इसमें OnePlus 13 की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी।

OnePlus 13T की डिस्प्ले और बैटरी

फेमस चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने Weibo पर एक अनाउंस न किए गए OnePlus फोन के बारे में जानकारी साझा की है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 6.3-इंच का डिस्प्ले और 6,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, पोस्ट में फोन का नाम नहीं बताया गया, लेकिन कमेंट्स और पिछली लीक के अनुसार यह OnePlus 13T हो सकता है।

OnePlus 13T बन सकता है OnePlus 13 Mini

OnePlus 13T को कुछ मार्केट्स में OnePlus 13 Mini के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलेगा और इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, OnePlus 13 में मौजूद Ultrasonic Fingerprint Sensor के बजाय इसमें Optical Fingerprint Sensor दिया जा सकता है।

OnePlus 13 Vs OnePlus 13T

OnePlus 13 में 6.82-इंच डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि OnePlus 13T में 6.3-इंच डिस्प्ले और 6,200mAh बैटरी होने की संभावना है। OnePlus 13T में 80W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है, जबकि OnePlus 13 में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

OnePlus 13 की कीमत और फीचर्स

OnePlus 13 की शुरुआती कीमत भारत में 69,999 रुपये है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह फोन Android 15-आधारित OxygenOS 15.0 पर काम करता है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 24GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। फोन में Hasselblad-ब्रांडेड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह IP68+IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

Published on:
25 Mar 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर