15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lava Shark स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: iPhone 16 Pro वाला डिजाइन, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले सिर्फ 6999 रुपये में

Lava Shark सिर्फ 6,999 रुपये में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ iPhone जैसा प्रीमियम डिजाइन दिया गया है, जानें पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 25, 2025

Lava Shark

Lava International Limited ने अपने नए Shark सीरीज के तहत एक बजट स्मार्टफोन Lava Shark लॉन्च किया है। यह फोन खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन बेहतरीन डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है।

Lava Shark Display: डिस्प्ले और डिजाइन

Lava Shark में 6.67-इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका स्मूथ डिस्प्ले यूजर्स को बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देगा। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से बचाव करता है।

Lava Shark Performance: परफॉर्मेंस और स्टोरेज

इस फोन में UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो डेली टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है। यह फोन 4GB रैम और अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है, जिससे मल्टीटास्किंग स्मूथ होती है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

Lava Shark Camera: कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Lava Shark में 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है, जो AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसी खासियतों से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है।

Lava Shark Battery: बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Lava के अनुसार, यह फोन 45 घंटे तक का टॉक टाइम, 376 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 550 मिनट तक YouTube प्लेबैक दे सकता है।

ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 Fusion फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी 5500mAh बैटरी

सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं, जिससे फोन को जल्दी और सुरक्षित रूप से अनलॉक किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 और डुअल-बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलता है।

Lava Shark Price: कितनी है कीमत?

Lava Shark की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। यह फोन Titanium Gold और Stealth Black दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। यह मार्च 2025 से Lava के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा। साथ ही, यह फोन 1 साल की वारंटी और फ्री सर्विस एट होम के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- क्या चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन ज्यादा गर्म हो रहा है? तुरंत बंद करें ये 5 गलतियां