17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन ज्यादा गर्म हो रहा है? तुरंत बंद करें ये 5 गलतियां

Smartphone Garam Hone Par Ye 5 Galatian Na Kare: अगर आपका स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानिए 5 बड़ी गलतियां जो फोन को ओवरहीट कर सकती हैं और इन्हें कैसे रोकें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 25, 2025

Smartphone Garam Hone Par Ye 5 Galatian Na Kare

Smartphone Garam Hone Par Ye 5 Galatian Na Kare

Smartphone Garam Hone Par Ye 5 Galatian Na Kare: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कई बार चार्जिंग के दौरान फोन का जरूरत से ज्यादा गर्म होना चिंता का कारण बन जाता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह बैटरी की लाइफ को कम कर सकता है और फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर डाल सकता है। कई बार यह समस्या हमारी कुछ गलतियों की वजह से होती है। अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो तुरंत इन 5 गलतियों से बचें।

1. नकली या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल न करें (Smartphone Garam Hone Par Ye 5 Galatian Na Kare)

अक्सर लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजिनल चार्जर के खराब हो जाने पर लोकल या सस्ता चार्जर इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे चार्जर सही वोल्टेज नहीं देते और फोन की बैटरी पर बुरा असर डालते हैं, जिससे फोन जल्दी गर्म होने लगता है। यही नहीं, कुछ घटिया चार्जर आग लगने या फोन के ब्लास्ट होने का भी खतरा बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमेशा ओरिजिनल और ब्रांडेड चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

2. चार्जिंग के दौरान फोन को न करें इस्तेमाल (Phone Overheating Solution in Hindi)

कई लोग चार्जिंग के समय भी फोन पर गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या कॉल करते हैं। ऐसा करने से बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे फोन ज्यादा गर्म होने लगता है। चार्जिंग के दौरान फोन में करंट फ्लो बढ़ जाता है और अगर आप उसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह बैटरी की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए चार्जिंग के समय फोन का उपयोग करने से बचें और जरूरत हो तो केवल जरूरी काम ही करें।

3. फोन को ज्यादा देर तक चार्जिंग पर न लगाएं (Mobile Charging Ke Dauran Garam Kyu Hota Hai)

अगर आप फोन को रातभर चार्जिंग पर छोड़ देते हैं, तो यह ओवरचार्ज हो सकता है। हालांकि, आजकल के स्मार्टफोन में ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन फीचर होता है, लेकिन लगातार ऐसा करने से बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम हो सकती है। फोन के फुल चार्ज होते ही उसे चार्जर से हटा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-स्लो इंटरनेट से परेशान? बस बदलें ये सेटिंग, स्पीड हो जाएगी सुपरफास्ट

4. चार्जिंग के समय बैक कवर को हटाएं (Smartphone Heating Problem Kaise Solve Kare)

फोन के बैक कवर से गर्मी बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है, खासकर अगर बैक कवर मोटा या रबर का बना हो। इससे फोन चार्जिंग के दौरान अधिक गर्म होने लगता है। बेहतर होगा कि चार्जिंग के समय बैक कवर हटा दें, ताकि फोन में एयर फ्लो बना रहे।

5. बहुत गर्म या ठंडी जगह पर न करें चार्ज (Mobile Garam Hone Se Kaise Bachaye)

अगर आप फोन को बहुत गर्म (जैसे धूप में) या बहुत ठंडी (जैसे AC के सामने) जगह पर चार्ज करते हैं, तो बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इसे हमेशा कमरे के सामान्य तापमान पर चार्ज करना चाहिए।

अगर आप इन गलतियों से बचते हैं, तो आपका स्मार्टफोन ज्यादा दिनों तक सही रहेगा और चार्जिंग के दौरान गर्म भी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- तपती गर्मी में भी घर रहेगा ठंडा, बस आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स