Pakistan Cyber Attack: भारत-पाक के बीच युद्ध जैसी स्थिति है। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं कि साइबर अटैक से कैसे बचना है।
Pakistan Cyber Attack News: भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान न केवल कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर बैकफुट पर है बल्कि अब उसने साइबर हमले का सहारा लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से भारत के नागरिकों को टारगेट करते हुए साइबर अटैक (Cyber attack Pakistan Latest News) की कोशिशें की जा रही हैं। इस इनफॉर्मेशन वॉर के जरिए दुश्मन भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी चुराने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है। आइए भारत-पाक के बीच वॉर (India-Pak Conflict) जैसी स्थिति में साइबर अटैक से कैसे हम खुद को बचा सकते हैं-
देश के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसी भी अनजान लिंक, कॉल, ईमेल, व्हाट्सएप मैसेज या सोशल मीडिया फाइल पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांचना बेहद जरूरी है। खासकर ‘डांस ऑफ हिलेरी’ नाम की फाइल या .exe फॉर्मेट में भेजे गए किसी भी अज्ञात फाइल को बिल्कुल न खोलें। ये फाइलें वायरस युक्त हो सकती हैं जो आपके डिवाइस को हैक कर सकता हैं।
ऐसे साइबर अटैक का सबसे बड़ा खतरा आपके बैंक अकाउंट, निजी डाक्यूमेंट्स और पर्सनल डाटा की चोरी है। अगर आप गलती से भी किसी संदिग्ध लिंक या फाइल पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए दुश्मन आपकी लोकेशन, अकाउंट डिटेल्स और अन्य निजी जानकारियों तक पहुंच बना सकता है।
हालांकि भारत की साइबर एजेंसियां लगातार इस तरह के हमलों पर नजर बनाए हुए हैं और तकनीकी रूप से इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रही हैं फिर भी नागरिकों की भागीदारी सबसे अहम है। हर नागरिक को चाहिए कि वह डिजिटल सतर्कता बरते और किसी भी संदिग्ध सामग्री को फॉरवर्ड न करें।
• किसी अनजान व्यक्ति या नंबर से आए लिंक या फाइल न खोलें।
• .exe फॉर्मेट या अजीब नाम की फाइल्स को इग्नोर करें।
• सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने से बचें।
• साइबर क्राइम की शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।
आज की दुनिया में युद्ध सिर्फ बॉर्डर पर नहीं इंटरनेट पर भी लड़ा जा रहा है। ऐसे में हर भारतीय का जागरूक रहना, सतर्क रहना और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनना बेहद जरूरी है।