टेक्नोलॉजी

Jio Recharge: करोड़ो यूजर्स को Jio का तोहफा, 601 रुपये के रिचार्ज में पूरे साल मिलेगा 5G इंटरनेट

Jio Affordable Plan: यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो यूजर 5G का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और वे अभी भी 4G नेटवर्क पर हैं।

less than 1 minute read
Nov 20, 2024

Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलाइंस जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। दरअसल, कंपनी ने एक वाउचर लॉन्च किया है, जिससे आप साल भर अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप भी इसका बेनिफिट चाहते हैं तो इस प्लान को अपडेट करना जरूरी होगा। इसे सभी प्रीपेड यूजर उपयोग कर पाएंगे। चलिए जानते हैं जिओ के इस प्लान के बारे में।

Reliance Jio Rs. 601 5G Upgrade Voucher: क्या है प्लान?

Jio ने 601 रुपये की कीमत में डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इसके बेनिफिट के लिए आपके पास कोई भी बेस प्लान का एक्टिव होना जरूरी है। 601 रुपये वाले वाउचर प्लान में 12 छोटे वाउचर्स पैकेज मिलते हैं, हर वाउचर की कीमत 51 रुपये है। हर वाउचर में 1 महीने के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा। इन्हें आप MyJio ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं, साल भर 5G डेटा का बेनिफिट उठा सकते हैं।

Jio Recharge Offer: किसके लिए है फायदेमंद?

यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो यूजर 5G का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और वे अभी भी 4G नेटवर्क पर हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, 51रुपये के वाउचर्स का इस्तेमाल केवल उन मंथली प्रीपेड प्लान्स पर किया जा सकता है, जिनमें 1.5GB डेटा डेली मिलता हो।

Jio Affordable Plan: वाउचर को ट्रांसफर किया जा सकता है या नहीं?

इसका जवाब यह है कि आप MyJio एकाउंट्स के बीच 601 रुपये वाले वाउचर को ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन 51 रुपये वाले छोटे वाउचर्स को अलग से ट्रांसफर नहीं होंगे।

Published on:
20 Nov 2024 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर