
iPhone 15 Pro offer: अगर आप भी iPhone 15 Pro खरीदने की सोंच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस मॉडल के लिए जबरदस्त डील मिल रही है, जिससे आप इस फोन को बेहद अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर खरीद सकते हैं। मौजूदा ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट इस फोन के रिटेल प्राइस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिससे इस फोन की कीमत लगभग 65 हजार रुपये के आसपास हो जाती है।
चलिए जानते हैं कि आप इस डिस्काउंट का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
Apple ने पिछले साल भारत में iPhone 15 Pro को 1,44,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं अब फ्लिपकार्ट पर इसके 256GB वेरिएंट को 1,13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, अगर आप इसे पुराने फोन से एक्सचेंज करते हैं तो इस पर 48,850 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत 65,149 रुपये हो जाती है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो , इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A17 Pro चिप मिलती है, यह Apple की सबसे पॉवरफुल चिप है। कैमरा की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर सिस्टम यूनिट से लैस है, जिसमें 48MP का वाइड-एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। साथ ही 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलता है। इस फोन में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, हालांकि चार्जर बॉक्स में नहीं मिलता है इसे आपको बहार से परचेज करना पड़ेगा।
Published on:
16 Nov 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
