टेक्नोलॉजी

TRAI के इस फैसले से लाखों मोबाइल यूजर्स को राहत; इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने वाले लोगों को मिलेगा अलग रिचार्ज प्लान

TRAI: भारत के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी साधारण की-पैड मोबाइल के साथ 2G सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से उन्हें भी डेटा कॉम्बो प्लान की पेशकश की जाती है...

2 min read
Dec 26, 2024

Telecom Regulatory Authority of India: TRAI यानि लीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में लाखों मोबाइल यूजर्स के हित में टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया है। दरअसल, अभी तक टेलिकॉम कंपनियों (Jio, Airtel, Vi आदि) की तरफ से केवल कॉलिंग रिचार्ज के लिए महंगे प्लांस की पेशकश की जा रही थी, जिसमें डेटा भी दिया जाता था। लेकिन भारत में ऐसे लाखों यूजर्स हैं जो एक या दो जीबी इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उनका नुकसान होता था। यही सब देखते हुए TRAI टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि, जरूरत के हिसाब से केवल एसएमएस और वॉइस कॉलिंग के लिए अलग से प्लान जारी करें।

यूजर्स के हित में फैसला

TRAI का यह फैसला आम आदमी के हित में, जिसका फायदा लाखों यूजर्स को मिलेगा। भारत में ऐसे यूजर्स तादात भी है जो, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती है या फिर जिन लोगों के फोन में एक से ज्यादा सिम होती हैं, और इंटरनेट एक ही सिम से इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है।

TRAI का आदेश?

आपको बता दें, मौजूदा समय में टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से दिए वाले सबसे कम वैल्यू के रिचार्ज प्लान में भी इंटरनेट डेटा इंक्लूड होता है। ऐसे में TRAI का कहना है कि, यूजर्स की जरूरतों के आधार पर कंपनियां केवल एसएमएस और वॉइस कॉलिंग के लिए नए प्लान जारी करें, जिसमें इंटरनेट नहीं होगा। साथ ही केवल इन्हीं सेवाओं के लिए ही यूजर्स भुगतान करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं, स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन करने का आदेश दिया गया है, अभी इसकी समय-सीमा 90 दिन की है। भारत के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी साधारण की-पैड मोबाइल के साथ 2G सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से उन्हें भी डेटा कॉम्बो प्लान की पेशकश की जाती है, जिससे उनका आर्थिक तौर पर नुकसान होता है, भले ही कम ही रुपयों का ही हो।

Updated on:
29 Dec 2024 11:51 am
Published on:
26 Dec 2024 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर