TRAI: नई ऐप के आने के बाद जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को राहत मिलने वाली है। टेलिकॉम कंपनीयों को राहत इसलिए मिलेगी क्योंकि...
Telecom Regulatory Authority of India: TRAI यानि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल्स की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पैम कम्युनिकेशन को रोकने के लिए, TRAI ने कमर्शियल कम्युनिकेशन से जुड़े नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके लिए एक नए 'डू-नॉट-डिस्टर्ब' (DND) ऐप की पेशकश की जाएगी।यह नया ऐप यूजर्स को अपने फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने में सक्षम बनाएगा।
हालिया दिनों में स्पैम कॉल्स मैसेज के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिली है। यही सब देखते हुए TRAI ने इससे निबटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप को अगले साल पेश किया जा सकता है। TRAI की तरफ से इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को शामिल करने की तकनीकी संभावना का आकलन करने की बात कही गई है। इन सभी फीचर्स की टेस्टिंग के दो महीने बाद लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है।
भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने AI स्पैम फिल्टर लॉन्च करने के बाद से करीब 800 आर्गेनाइजेशंस और 1.8 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया है। टेलीकम्युनिकेशन्स ऑपरेटर पहले से ही नेटवर्क लेवल पर इन AI फिल्टर्स का उपयोग करके स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं। यही सब देखते हुए TRAI का मानना है कि, इस ब्लॉकिंग फीचर को सभी यूजर्स स्तर तक पहुंचाना जरूरी हो गया है, इसके लिए DND ऐप इस्तेमाल किया जाएगा।
नई ऐप के आने के बाद जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को राहत मिलने वाली है। टेलिकॉम कंपनीयों को राहत इसलिए मिलेगी क्योंकि, DND ऐप के आने के बाद यह काम AI करेगा, स्पैम कॉल्स और मैसेजेस को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें, पहले सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर ऐसी कॉल्स पर तत्काल रोक लगाए जाने के लिए दबाव था, लेकिन इस खबर से मामला अलग ही नजर आ रहा है।