QR Code से पेमेंट करना बहुत आसान होता है, फटाफट फोन निकाला, झट से QR कोड स्कैन किया, पिन डाला और हो गया पेमेंट। आज के समय में अंडे और सब्जी वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों...
QR Code Scams: भारत में जबसे डिजिटल पेमेंट की सुविधा आई है तबसे घंटो के काम सेकंडो में होने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट से हमारा समय तो बचता ही है, साथ ही जेब में कैश रखने की टेंशन भी नहीं। इसका एक फायदा यह भी है कि, कैश के गिरने और चोरी होने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाती हैं। हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं।
इन दिनों देश में UPI से जुड़ा एक बड़ा स्कैम चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी QR Code के जरिए अपना पेमेंट करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है, नहीं तो एक छोटी सी गलती आपके खून पसीने की कमाई पानी में चली जाएगी।
दरअसल, कुछ शातिर जालसज फेक क्यूआर कोड के जरिये लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हम आपको इस खबर में इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान रखकर इन जालसाजों से बचा जा सकता है।
QR Code से पेमेंट करना बहुत आसान होता है, फटाफट फोन निकाला, झट से QR कोड स्कैन किया, पिन डाला और हो गया पेमेंट। आज के समय में अंडे और सब्जी वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों और संस्थानों में QR कोड के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट किया जाता है। आमतौर पर आपने लोकल शॉप्स पर तमाम सारे QR कोड चिपके हुए देखे होंगे। इसके साथ ही डिलीवरी सर्विसेज और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी QR Code का इस्तेमाल होता है। इस फ्रॉड की कहानी यहीं से शुरू होती है।
इसमें फ्रॉड करने वाले जालसाज, लोगों को फेंक या मालिशयस QR Code स्कैन करवाकर अपने जाल में फंसाते हैं। फ्रॉड के लिए जिन QR Code का इस्तेमाल किया जाता है, वह बिल्कुल असली लगते हैं, उनमें अच्छे से डिटेलिंग होती है। लोग इसे पहचान नहीं पाते हैं, और पेमेंट कर देते हैं। यह पेमेंट फ्रॉड करने वाले जालसाजों के पास चला जाता है।
इस फ्रॉड के लिए हैकर फेंक APK लिंक का यूज करते हैं। इसमें आपको मलीशियस ऐप या कोई सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। आपके ऐसा करने पर हैकर आपके फोन का एक्सेस ले लेते हैं। इससे उनके पास आपकी पर्सनल से लेकर बैंक तक की पूरी डिटेल उनके पास पहुंच जाती है। कुछ मामलों में तो QR Code में मौजूद फर्जी यूआरएल पर क्लिक करने से ही, आपके फोन का एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है।
इससे बचने के लिए नीचे बताई जा रही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जा सकता है।