
Google Play Store: गूगल ने हालिया प्ले स्टोर अपडेट के 44.1 वर्जन से एक काम का फीचर हटा दिया है। यह फीचर यूजर्स को फोन में पहले से मौजूद यानि इंस्टॉल्ड ऐप को अन्य डिवाइस के साथ सीधे शेयर करने का विकल्प देता था। यह फीचर 'Share apps' है। इससे यूजर्स को एक एंड्रॉइड डिवाइस से दूसरे एंड्राइड डिवाइस में ऐप को सीधे शेयर किया जा सकता था, ये प्रोसेस फास्ट तो था ही साथ में डेटा की भी बचत होती थी। फिलहाल, अभी तक इसके हटाने की वजह के बारे में Google की तरफ से कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है सिक्योरिटी के कारणों से इसे हटाया गया है।
Share apps फीचर Google की फास्ट शेयर टेक्नोलॉजी के जरिए सेकेंडो में अपना काम कर देता था। इसमें यूजर्स अन्य डिवाइस पर Nearby Share का इस्तेमाल करके ऐप को शेयर कर सकते थें। चेंजलॉग की तरफ से इस बदलाव को सबसे पहले 9to5Google ने रिपोर्ट किया था।
इस फीचर की सबसे खास बात यह थी कि, इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा के किए बिना ऐप्स को शेयर या रिसीव किया जा सकता था, जो काफी यूजफुल था।
Google की तरफ से इस फीचर को हटाने को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पड़ी नहीं की गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है सिक्योरिटी रीजंस के चलते यह कदम उठाया गया हो, क्योंकि पीयर-टू-पीयर (P2P) शेयरिंग का संभावित रूप से मैलवेयर या पायरेटेड ऐप्स शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप आप ऐप शेयर करना चाहते हैं तो Files by Google ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Android डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल्ड रहता है। हालांकि, इसके आलावा कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी आते हैं जिनकी मदद ली जा सकती है, लेकिंन हम आपको ऐसी सलाह नहीं देंगे यह जोखिम भरा हो सकता है।
Published on:
19 Dec 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
