टेक्नोलॉजी

WhatsApp में आए 3 नए कॉलिंग फीचर्स, वीडियो कॉल पर अब मिलेगा प्राइवेसी का पूरा कंट्रोल

WhatsApp ने 2025 में अपने वॉयस और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 3 नए शानदार फीचर्स पेश किए हैं। अब यूजर्स इनकमिंग कॉल को म्यूट मोड में रिसीव कर सकते हैं....पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Apr 05, 2025

WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हाल ही में कुछ बीटा यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए गए हैं, जो वॉयस और वीडियो कॉल को और आसान और इंटरेक्टिव बना देंगे।

इन नए फीचर्स की जानकारी WABetainfo की एक रिपोर्ट में दी गई है, जिसमें WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.10.16 के तहत इन फीचर्स की झलक मिली है।

WhatsApp Calling Update 2025: म्यूट के साथ रिसीव कर सकेंगे कॉल

अब यूजर्स किसी वॉयस कॉल को म्यूट मोड में रिसीव कर सकते हैं। कॉल नोटिफिकेशन पैनल में एक नया "Mute" बटन जोड़ा गया है, जिससे कॉल उठाते ही माइक्रोफोन म्यूट हो जाएगा। यह खासतौर पर उन हालातों में मदद करेगा जब आप शोरगुल वाले माहौल में हों या तुरंत बात करने की स्थिति में न हों।

New WhatsApp Call Features: इनकमिंग कॉल से पहले वीडियो ऑन/ऑफ का ऑप्शन

पहले वीडियो कॉल रिसीव करते समय कैमरा खुद-ब-खुद ऑन हो जाता था। अब इस नए अपडेट के साथ, आप कॉल उठाने से पहले तय कर सकते हैं कि कैमरा ऑन रखना है या ऑफ। इससे यूजर्स को प्राइवेसी और कंफर्ट का ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

WhatsApp Video Call Privacy Feature: लाइव वीडियो कॉल में इमोजी रिएक्शन

WhatsApp ने अब वीडियो कॉल के दौरान इमोजी रिएक्शन का फीचर भी जोड़ दिया है। इससे कॉल में मौजूद लोग बिना बातचीत रोके इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकेंगे। यह इंटरएक्शन को और मजेदार और नेचुरल बना देगा।

अभी चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा एक्सेस

फिलहाल ये तीनों फीचर्स बीटा वर्जन के कुछ यूजर्स को ही मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग के बाद जल्द ही इन्हें स्टेबल वर्जन में सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

Updated on:
05 Apr 2025 04:16 pm
Published on:
05 Apr 2025 04:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर