WhatsApp ने 2025 में अपने वॉयस और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 3 नए शानदार फीचर्स पेश किए हैं। अब यूजर्स इनकमिंग कॉल को म्यूट मोड में रिसीव कर सकते हैं....पढ़ें पूरी खबर।
WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए कॉलिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हाल ही में कुछ बीटा यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए गए हैं, जो वॉयस और वीडियो कॉल को और आसान और इंटरेक्टिव बना देंगे।
इन नए फीचर्स की जानकारी WABetainfo की एक रिपोर्ट में दी गई है, जिसमें WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.10.16 के तहत इन फीचर्स की झलक मिली है।
अब यूजर्स किसी वॉयस कॉल को म्यूट मोड में रिसीव कर सकते हैं। कॉल नोटिफिकेशन पैनल में एक नया "Mute" बटन जोड़ा गया है, जिससे कॉल उठाते ही माइक्रोफोन म्यूट हो जाएगा। यह खासतौर पर उन हालातों में मदद करेगा जब आप शोरगुल वाले माहौल में हों या तुरंत बात करने की स्थिति में न हों।
पहले वीडियो कॉल रिसीव करते समय कैमरा खुद-ब-खुद ऑन हो जाता था। अब इस नए अपडेट के साथ, आप कॉल उठाने से पहले तय कर सकते हैं कि कैमरा ऑन रखना है या ऑफ। इससे यूजर्स को प्राइवेसी और कंफर्ट का ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
WhatsApp ने अब वीडियो कॉल के दौरान इमोजी रिएक्शन का फीचर भी जोड़ दिया है। इससे कॉल में मौजूद लोग बिना बातचीत रोके इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकेंगे। यह इंटरएक्शन को और मजेदार और नेचुरल बना देगा।
फिलहाल ये तीनों फीचर्स बीटा वर्जन के कुछ यूजर्स को ही मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग के बाद जल्द ही इन्हें स्टेबल वर्जन में सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।