13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4G और 5G यूजर्स के लिए बेस्ट हैं Jio के ये तीन प्लान, हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

Reliance Jio तीन प्रीपेड प्लान्, जिनमें रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा, JioCinema (Hotstar Mobile) और Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जानें सभी प्लान्स की खासियत और वैलिडिटी की पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 05, 2025

Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए तीन बेहतरीन प्रीपेड प्लान पेश करती है। इन प्लान्स में रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ये प्लान 449 रुपये, 1199 रुपये और 1799 रुपये में उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि इनमें JioCinema (Hotstar Mobile) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Jio भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जैसे-जैसे यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, कंपनी अपने नेटवर्क को और बेहतर बना रही है। अब Jio ने देश के कोने-कोने में 5G सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की जरूरत होती है। ऐसे यूजर्स के लिए Jio ने ये तीन शानदार प्लान्स पेश किए हैं।

Jio 449 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, 3 महीने के लिए JioCinema (Hotstar Mobile) का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी दिया जा रहा है।

Jio 1199 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में भी रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ 3 महीने तक JioCinema (Hotstar Mobile) का फ्री एक्सेस और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है। यह लंबी वैलिडिटी चाहने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें-चार्जिंग का झंझट खत्म! आ गई दुनिया की सबसे पावरफुल बैटरी, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 50 साल

Jio 1799 रुपये वाला प्लान

यह एक प्रीमियम प्लान है जिसमें रोज़ाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। खास बात ये है कि इसमें 84 दिन के लिए Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन, 90 दिन के लिए JioCinema (Hotstar Mobile) और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिलता है।

Jio ने बढ़ाई प्लान की वैलिडिटी

Jio ने ये सभी ऑफर्स पहले कुछ समय के लिए लॉन्च किए थे, लेकिन अब कंपनी ने इनकी वैलिडिटी बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 तक कर दी है। यानी अगर आप इनमें से कोई भी प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको सभी फायदे अब 15 अप्रैल 2025 तक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें-Infinix ला रहा है महकने वाला फोन, बैक पैनल में दी गई है सेंट की खास कोटिंग, 18 अप्रैल को होगा लॉन्च