टेक्नोलॉजी

बिना आपकी परमिशन के WhatsApp ग्रुप में कोई नहीं कर सकता है ऐड, अपने फोन में ऐसे ऑन करे सेटिंग

WhatsApp Group Privacy Settings: क्या आप भी बार-बार अनचाहे WhatsApp ग्रुप में ऐड किए जाने से परेशान हैं? परेशान होने की जरूरत नहीं है। WhatsApp का ऐसा प्राइवेसी फीचर है जिससे अब कोई भी आपको बिना आपकी अनुमति के किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा। आर्टिकल में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इस फीचर को आसानी से ऑन कर सकते हैं।

2 min read
Jul 07, 2025
WhatsApp Group Privacy Settings (Image Source: Pixels)

WhatsApp Group Privacy Settings: आज के डिजिटल दौर में WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। परिवार, दोस्तों से जुड़े रहने से लेकर ऑफिस के काम और बिजनेस तक, हर जगह इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन कई बार हमें ऐसे ग्रुप्स में जोड़ दिया जाता है, जिनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं होता। यह न सिर्फ असुविधाजनक होता है बल्कि आपकी निजता पर भी असर डालता है।

ऐसे में WhatsApp ने एक शानदार प्राइवेसी फीचर पेश करता है जिसकी मदद से अब कोई भी आपको बिना आपकी परमिशन के किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। यह फीचर न सिर्फ स्पैम और अनचाहे मैसेज से बचाता है बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत बनाता है।

ये भी पढ़ें

iPhone में मिलेगा इंसान की आंखो जैसा कैमरा, जानिए क्या 20-स्टॉप कैमरा सेंसर? Apple को मिला नया पेटेंट

WhatsApp Group Privacy Settings: क्या है ये फीचर?

पहले WhatsApp पर कोई भी यूजर, आपका नंबर सेव करके आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता था। इससे कई बार लोग धोखाधड़ी वाले फालतू ग्रुप्स में जोड़ दिए जाते थे। लेकिन अब WhatsApp ने ‘Group Privacy Settings’ के जरिए आपको ये अधिकार दिया है कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं।

कैसे ऑन करें ये सेटिंग?

इस फीचर को ऑन करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।

ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings (सेटिंग्स) में जाएं।

अब Privacy (प्राइवेसी) विकल्प पर टैप करें।

फिर Groups (ग्रुप्स) ऑप्शन चुनें।

यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे।

Everyone (हर कोई): कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ सकता है।

My Contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स): केवल आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग जोड़ सकते हैं।

My Contacts Except (मेरे कॉन्टैक्ट्स, सिवाय उनके): आप चुन सकते हैं कि कौन-कौन नहीं जोड़ सकता।

Nobody (कोई नहीं): कोई भी आपको डायरेक्ट ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा, सिर्फ इनवाइट भेजेगा।

आप चाहें तो 'Nobody' चुनकर पूरी तरह कंट्रोल ले सकते हैं या 'My Contacts Except…' में उन लोगों को छांट सकते हैं जिनसे आप बचना चाहते हैं।

फायदे क्या हैं?

अनचाहे ग्रुप्स से छुटकारा।

स्पैम और फ्रॉड से सुरक्षा।

निजता और डिजिटल कंट्रोल।

केवल उन्हीं ग्रुप्स में ऐड होना, जो आपके लिए जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें

Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में लॉन्च, अगर पसंद न आए तो इन बजट स्मार्टफोनों पर भी डालें नजर

Also Read
View All

अगली खबर