टेक्नोलॉजी

WhatsApp Status में आएं 4 नए फीचर: खुद की फोटो को स्टिकर में बदलें या फिर बनाएं कोलाज

WhatsApp Status में आएं 4 नए और मजेदार फीचर्स, जिनमें म्यूजिक स्टिकर्स, फोटो कोलाज लेआउट और कस्टम स्टिकर बनाने का ऑप्शन शामिल है। जानिए कैसे बना सकते हैं अपने स्टेटस को और भी क्रिएटिव।

2 min read
May 31, 2025
WhatsApp Status Gets 4 New Exciting Features (Image Source: WhatsApp)

WhatsApp Status: व्हाट्सएप्प ने अपने स्टेटस फीचर को और ज्यादा मजेदार और क्रिएटिव बनाने के लिए चार नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब आप आसानी से फोटो का कोलाज बना सकते हैं, अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं, अपनी फोटो से खुद के स्टिकर बना सकते हैं और दोस्तों के साथ मिलकर मजेदार चैलेंज भी कर सकते हैं। चलिए इन नए फीचर्स को आसान भाषा में समझते हैं।

लेआउट्स के साथ बनाएं फोटो कोलाज

    पहले आप एक-एक करके सिर्फ एक फोटो स्टेटस में डाल पाते थे, लेकिन अब WhatsApp पर आप एक साथ छह फोटो जोड़कर सुंदर कोलाज बना सकते हैं। इसमें फोटो की जगह बदलना, बढ़ाना या कम करना भी आसान है। इससे आप अपने खास लम्हों को एक साथ शेयर कर पाएंगे।

    म्यूजिक स्टिकर और सॉन्ग स्टेटस

      अगर आपको अपनी पसंद का गाना स्टेटस पर लगाना है तो अब वो भी हो सकेगा। आप गाने को सीधे स्टेटस बना सकते हैं या उसे म्यूजिक स्टिकर की तरह अपनी फोटो या वीडियो पर लगा सकते हैं।

      अपनी फोटो से स्टिकर बनाएं

        WhatsApp अब आपको ये भी सुविधा देता है कि आप अपनी किसी भी फोटो को कस्टम स्टिकर में बदल सकें। इसे आप अपने स्टेटस में लगा सकते हैं उसका साइज बदल सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। ये फीचर आपके स्टेटस को बिल्कुल अलग और पर्सनल बनाएगा।

        Add Yours फीचर: दोस्तों के साथ जुड़ने का नया तरीका

          यह एक ऐसा फीचर है जिससे आप कोई मजेदार टॉपिक (जैसे Throwback Thursday या Best Coffee Moment) अपने स्टेटस में डाल सकते हैं। आपके दोस्त उस टॉपिक पर अपनी फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं और आप उनका जवाब भी देख सकते हैं। इस तरह स्टेटस पर एक मजेदार चेन बनती है और सबका जुड़ाव बढ़ता है।

          कब आएंगे ये फीचर्स?

          WhatsApp ने बताया है कि ये नए फीचर्स जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। आने वाले महीनों में आप इनका पूरा फायदा उठा पाएंगे।

          Published on:
          31 May 2025 01:01 pm
          Also Read
          View All

          अगली खबर