8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Realme GT 7T और iQOO Neo 10 में से कौन सा स्मार्टफोन है सस्ता और ज्यादा पावरफुल?

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10 में कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर है? जानें कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के आधार पर किस डिवाइस को खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 28, 2025

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10 (Image Source: Realme & IQOO)

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 7T को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह मिड-रेंज सेगमेंट में काफी चर्चा में है। वहीं iQOO का Neo 10 भी इसी कैटेगरी में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। दोनों ही फोन लगभग 35,000 रुपये की रेंज में आते हैं। लेकिन सवाल ये है कि इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल है और कौन सा आपके बजट के हिसाब से बेहतर रहेगा? इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में Realme GT 7T और iQOO Neo 10 की कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स की तुलना करेंगे ताकि आप इन दोनों में स्मार्टफोन के बीच सही फैसला ले सकें।

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10 Price: कितनी है दोनों की कीमत?

कीमत की बात करें तो iQOO Neo 10 का बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) करीब 31,999 रुपये में मिलता है, जबकि Realme GT 7T का सबसे सस्ता मॉडल (8GB + 256GB) 34,999 रुपये से शुरू होता है। मतलब, iQOO Neo 10 कीमत के मामले में थोड़ा किफायती है।

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: पावर और परफॉर्मेंस?

Realme GT 7T में MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर लगा है जो एक अच्छा मिड-रेंज चिपसेट है। वहीं iQOO Neo 10 Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में थोड़ा बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Snapdragon प्रोसेसर की वजह से iQOO Neo 10 में गेमिंग, ऐप्स खोलने और भारी टास्क करने में ज्यादा पावर मिलती है। इसलिए अगर आप गेमिंग या हाई परफॉर्मेंस के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो iQOO Neo 10 बेहतर विकल्प हो स्काट है।

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: डिस्प्ले और डिजाइन?

Realme GT 7T में 6.8 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं iQOO Neo 10 में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसका मतलब Neo 10 की स्क्रीन ज्यादा स्मूद और ब्राइट है जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देगी।

यह भी पढ़ें: Repair Water Damage Phone: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, घर बैठे ऐसे करें ठीक

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: कैमरा और बैटरी?

दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। iQOO Neo 10 में OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट है, जो लो-लाइट में बेहतर तस्वीरें और वीडियो स्टेबलाइजेशन देता है। फ्रंट कैमरा दोनों में 32MP का है।

बैटरी की बात करें तो दोनों में 7,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है और 120W फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। मतलब, दोनों फोन बैटरी और चार्जिंग में लगभग बराबर हैं।

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: सॉफ्टवेयर और फीचर्स?

Realme GT 7T में Realme UI 6.0 (Android 15 बेस्ड) है जबकि iQOO Neo 10 में Funtouch OS 15 (Android 15 बेस्ड) और 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। iQOO Neo 10 का सॉफ्टवेयर सपोर्ट ज्यादा लंबा है।

iQOO Neo 10 में Wi-Fi 7, IP65 वाटर रेसिस्टेंस और IR ब्लास्टर जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं जो Realme GT 7T में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:Public Wifi Business: PM-WANI स्कीम, सरकार दे रही है इंटरनेट से कमाई का मौका, ऑनलाइन करें ऐसे आवेदन

Realme GT 7T vs iQOO Neo 10: कौन सा फोन खरीदें?

अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप ज्यादा रैम-स्टोरेज चाहते हैं, तो iQOO Neo 10 आपके लिए बेहतर ऑप्शन है।

अगर आपको Realme का यूजर इंटरफेस पसंद है और आप ब्रांड की इकोसिस्टम से जुड़े हैं तो Realme GT 7T भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से iQOO Neo 10 को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए थोड़ा ज्यादा पावरफुल माना जाता है।

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Web पर नहीं होगी फोटो-वीडियो ढूंढने की टेंशन, आ गया है ये फीचर!