9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब WhatsApp Web पर नहीं होगी फोटो-वीडियो ढूंढने की टेंशन, आ गया है ये फीचर!

WhatsApp Web New Features: व्हाट्सएप वेब में एक नया फीचर आने वाला है, जिसे ‘चैट मीडिया हब’ कहा जा रहा है। इस फीचर की खासियत यह है कि अब आपकी सभी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट्स एक ही जगह देखी जा सकेंगी, डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 27, 2025

WhatsApp Web Media Hub, Find Photos On WhatsApp Web, WhatsApp Web New Feature, Manage Media Files WhatsApp, Search Videos In WhatsApp Web, WhatsApp Web Storage Management

WhatsApp Web New Features (Image Source: Pixels)

WhatsApp Web New Features: अगर आप भी WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सएप वेब में एक नया और बेहद काम का फीचर जोड़ा जा रहा है, जिसे ‘चैट मीडिया हब’ कहा जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अब अलग-अलग चैट्स में जाकर मीडिया फाइल्स ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं इस फीचर की खास बातें और कैसे ये आपकी चैटिंग को पहले से आसान बनाएगा।

अब सारी मीडिया फाइल्स एक ही जगह

WhatsApp Web पर आने वाला नया 'चैट मीडिया हब' फीचर यूजर्स को सभी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट्स एक ही सेंट्रलाइज्ड जगह पर दिखाएगा। यानि अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि कोई फोटो किस चैट में भेजी गई थी। यह फीचर यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा स्मूद बनाने में मदद करेगा।

साइडबार में मिलेगा नया सेक्शन

WaBetaInfo के शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, यह मीडिया हब साइडबार पर दिखाई देगा जिससे इसका एक्सेस आसान हो जाएगा। यहां से आप किसी भी चैट में भेजे गए फोटोज, वीडियो, GIFs और फाइल्स को एक क्लिक में देख सकेंगे।

मिलेंगे एक्स्ट्रा डिटेल्स और सर्च ऑप्शन

नया मीडिया हब सिर्फ फाइल्स ही नहीं दिखाएगा बल्कि फाइल भेजने वाले का नाम, भेजने की तारीख और फाइल का साइज जैसी डिटेल्स भी साथ में देगा। इतना ही नहीं इसमें कीवर्ड-बेस्ड सर्च और डेट-फिल्टर जैसे विकल्प भी होंगे। इससे यूजर्स आसानी से किसी खास दिन या नाम से जुड़ी फाइल को खोज पाएंगे।

स्टोरेज मैनेजमेंट भी होगा आसान

इस फीचर में एक 'सेलेक्ट' बटन भी मिलेगा जिससे यूजर्स एक साथ कई मीडिया फाइल्स को चुनकर डिलीट, डाउनलोड या फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे डिवाइस की स्टोरेज को मैनेज करना भी आसान हो जाएगा खासकर जब आपको अनवांटेड या बड़ी फाइल्स हटानी हों तो बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें: Aadhaar कार्ड खो गया? घर बैठे मोबाइल से मिनटों में कर सकते हैं अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

अभी बीटा टेस्टिंग में, जल्द मिल सकता है एक्सेस

यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले एंड्रॉइड बीटा में भी ऐसा ही एक फीचर देखा गया था, लेकिन अब इसे खासतौर पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे करें PAN Card 2.0 के लिए अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका