10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar कार्ड खो गया? घर बैठे मोबाइल से मिनटों में कर सकते हैं अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

Lost Aadhaar Card Recovery Process: आधार कार्ड खो गया और मोबाइल नंबर भी नहीं याद? UIDAI की नई सुविधा से घर बैठे आधार की कॉपी पाएं, जानिए पूरा तरीका।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 26, 2025

Lost Aadhaar Card Recovery Process, Retrieve Aadhaar Without Number, Apply For Aadhaar From Home, Download Aadhaar Using OTP, Order Aadhaar PVC Card Online

Lost Aadhaar Card Recovery Process (Image Source: Patrika.com)

Lost Aadhaar Card Recovery Process: आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर मोबाइल सिम लेने तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपका आधार कार्ड गुम हो जाए और आधार नंबर भी याद न हो, तो क्या करें? घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने इस समस्या का डिजिटल समाधान भी देती है।

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप बिना आधार नंबर याद रखे भी कैसे आसानी से अपना आधार कार्ड फिर से डाउनलोड या रिकवर कर सकते हैं।

पहला स्टेप: 'UIDAI की वेबसाइट' पर जाएं

अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में https://uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।

होमपेज पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाएं और वहां 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: बजट वही, मजा दोगुना! अब स्लीपर टिकट पर AC में कर सकेंगे फ्री सफर, टिकट बुकिंग के समय करें ये काम

दूसरा स्टेप: आधार रिकवरी के लिए जानकारी भरें

अब जो पेज खुलेगा, उसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी।

पूरा नाम (जैसे आधार में दर्ज है)

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (अगर कोई एक भी ऐड किया था तो)

फिर स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड डालें

अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको Aadhaar नंबर (UID) चाहिए या Enrolment ID (EID)? यहां 'Aadhaar Number' सेलेक्ट करें।

इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप: OTP से वेरिफाई करें

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा।

इस OTP को दिए गए बॉक्स में डालें और Verify OTP पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा: 'Your Aadhaar Number has been sent to your registered mobile/email.'

इसका मतलब है कि अब आपके पास आधार नंबर फिर से आ चुका है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऐसे करें PAN Card 2.0 के लिए अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

चौथा स्टेप: आधार कार्ड डाउनलोड करें

अब आपके पास दोबारा से आधार नंबर है, तो इसे डाउनलोड करना भी आसान है।

फिर से UIDAI वेबसाइट पर जाएं और 'Download Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफिकेशन करें।

फिर आपका e-Aadhaar PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगा।

ध्यान दें: इस PDF को खोलने के लिए पासवर्ड होता है। यह आपका नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल में) + जन्म का साल होता है।
उदाहरण: यदि नाम ANURAG और जन्म वर्ष 1995 है, तो पासवर्ड ANUR1995 होगा।

यह भी पढ़ेंअगर फोन में चालू है ये सेटिंग तो आपकी हर मूवमेंट हो रही है ट्रैक, अभी करें चेक

फिजिकल कॉपी चाहिए? ऐसे करें ऑर्डर

अगर आपको आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी चाहिए, तो UIDAI आपको इसे भी घर भेज सकता है।

https://myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करें

'Order Aadhaar PVC Card' ऑप्शन चुनें।

50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करें।

आधार कार्ड 5-10 दिनों में पोस्ट से आपके पते पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ेंक्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं? हमेशा के लिए ऐसे मिलेगा छुटकारा, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

जरूरी टिप्स

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या बदला गया है तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

अपने आधार को हमेशा क्लाउड ड्राइव (Google Drive, iCloud) या ईमेल में सेव रखें।

UIDAI की वेबसाइट पर 'Lock/Unlock Aadhaar' फीचर का उपयोग करके आप अपना आधार सुरक्षित भी कर सकते हैं।

अगर आपका आधार कार्ड और उसका नंबर दोनों ही गुम हो गए हैं तो घबराएं नहीं, UIDAI की डिजिटल सुविधाओं से आप इसे मिनटों में रिकवर कर सकते हैं। बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करें और आधार फिर से आपके पास होगा।

यह भी पढ़ेंभारत में iPhone बनाना Apple के लिए ‘स्मार्ट सौदा’, अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पड़ेगी भारी