
Free Upgrade from Sleeper to 2AC (Image Source: Google Play Store)
Free Upgrade from Sleeper to 2AC: रेल यात्रा करने वालों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब भारतीय रेलवे स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त किराया लिए सेकंड एसी में सफर करने का मौका दे रहा है। रेलवे ने अपनी ऑटोमेटिक टिकट अपग्रेडेशन नीति में बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत स्लीपर से सीधे सेकंड एसी में फ्री अपग्रेडेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है।
अब तक रेलवे की ऑटो अपग्रेडेशन सुविधा केवल थर्ड एसी तक ही सीमित थी। यानी स्लीपर टिकट रखने वाले यात्रियों को अगर थर्ड एसी में सीट खाली मिलती थी तभी उन्हें अपग्रेड किया जाता था। लेकिन अब अगर सेकंड एसी में भी सीटें खाली होंगी तो यात्री को उसी में ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित यानि ऑटोमैटेड है। जब ट्रेन का चार्ट तैयार किया जाता है, तब पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के जरिए सीट की उपलब्धता के आधार पर अपग्रेडेशन किया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को टिकट बुक करते समय 'Confirmed for Auto Upgradation' का विकल्प चुनना होता है। यदि यात्री इसे नहीं भी चुनते, तो यह मान लिया जाता है कि वे अपग्रेडेशन के लिए सहमत हैं।
रेलवे का कहना है कि स्लीपर कोच में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है, जबकि सेकंड एसी की सीटें कई बार खाली रह जाती हैं। ऐसे में उन खाली सीटों को भरने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने पूरा किराया दिया हो। रियायती टिकट धारकों जैसे वरिष्ठ नागरिक, छात्र या किसी विशेष कोटा से टिकट लेने वालों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
यदि किसी यात्री ने लोअर बर्थ की मांग की है तो उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि अपग्रेडेशन के बाद लोअर बर्थ मिलना निश्चित नहीं है। यानि आपको बेहतर क्लास में सीट तो मिल जाएगी, लेकिन लोअर बर्थ मिलेगी या नहीं ये तय नहीं है।
IRCTC मोबाइल ऐप में कैसे चुनें 'Auto Upgradation' विकल्प: IRCTC ऐप खोलें और लॉग इन करें।
'Book Ticket' ऑप्शन पर जाएं और यात्रा डिटेल्स (From - To, Date, Quota, Class) भरें।
ट्रेन लिस्ट में से अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास (जैसे स्लीपर) चुनें।
पैसेंजर की डिटेल्स भरें - नाम, उम्र, जेंडर आदि।
अब नीचे स्क्रॉल करें - यहां एक 'Consider for Auto Upgradation' ऑप्शन मिलेगा। इस पर टिक लगाना जरूरी है (डिफॉल्ट में यह अक्सर टिक होता है, पर एक बार जरूर चेक करें)।
भुगतान करें और टिकट बुक करें।
यदि थर्ड या सेकंड AC में सीट खाली होगी तो चार्ट बनते समय आपको फ्री में अपग्रेड किया जा सकता है।
Published on:
23 May 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
