
jio launches 5 new prepaid plans for gamers in india (image source: Pixels)
Jio Launches 5 New Prepaid Plans: भारत में मोबाइल गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 5 नए गेमिंग फोकस्ड प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें यूजर्स को JioGames Cloud का सब्सक्रिप्शन फ्री फिया जा रहा है। यानि अब बिना कोई हाई-एंड डिवाइस खरीदे आप सीधे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या सेट-टॉप बॉक्स पर हाई-क्वालिटी गेम्स का मजा ले सकेंगे।
JioGames Cloud एक क्लाउड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को बिना गेम डाउनलोड किए सीधे स्ट्रीमिंग के जरिए गेम खेलने की सुविधा देता है। इसमें PC, स्मार्टफोन और Jio STB (सेट टॉप बॉक्स) पर हाई-क्वालिटी गेम्स चल सकते हैं।
इस सर्विस का Pro Pass 398 रुपये की कीमत में आता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की रहती है। लेकिन जियो के नए प्लान्स में यह सब्सक्रिप्शन अब फ्री दिया जा रहा है।
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो गेमिंग का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन बहुत कम खर्च में।
डेटा: 10MB
JioGames Cloud वैलिडिटी: 3 दिन
यह सिर्फ एक डेटा वाउचर है मतलब इसे एक्टिव करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई रिचार्ज प्लान होना चाहिए।
थोड़ी लंबी वैलिडिटी के साथ इस प्लान से 7 दिनों तक क्लाउड गेमिंग का आनंद उठा सकेंगे।
डेटा: 10MB
JioGames Cloud वैलिडिटी: 7 दिन
यह भी एक डेटा वाउचर है और एक्टिव प्रीपेड प्लान पर ही चलेगा।
अगर आप पूरे महीने तक गेमिंग का प्लान बना रहे हैं तो यह पैक आपके लिए बेहतर हो सकता है।
डेटा: 3GB
JioGames Cloud एक्सेस: 28 दिनों तक
यह भी डेटा वाउचर ही है यानि बेस प्लान जरूरी है।
इस प्लान में न सिर्फ गेमिंग बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइव स्पोर्ट्स भी शामिल है।
डेटा: 1.5GB/दिन + 5GB बोनस
कॉलिंग और SMS: अनलिमिटेड + 100 SMS/दिन
फ्री सब्सक्रिप्शन्स: JioGames Cloud: 28 दिन, JioCinema (Hotstar Mobile), FanCode (28 दिन), JioTV और JioAICloud शामिल हैं।
जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा और फुल स्पीड चाहिए उनके लिए ये प्लान एक बढ़िया ऑप्शन है।
डेटा: 2GB/दिन + 5GB बोनस
5G डेटा: अनलिमिटेड
अन्य बेनिफिट्स: JioGames Cloud (28 दिन), Hotstar Mobile, FanCode, JioTV, JioAICloud और कॉलिंग + SMS शामिल हैं।
Published on:
23 May 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
