Turn Off Location Access (Image Source: Pixels)
Google Location Tracking: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज भेजने का जरिया नहीं रह गया है बल्कि ये हमारी हर दिन की गतिविधियों का डिजिटल रिकार्ड बन चुका है। हम कहां जा रहे हैं, कब निकले, कितनी देर रुके ये सब कुछ ट्रैक किया जा सकता है अगर एक खास सेटिंग आपके फोन में चालू है।
अगर आप भी नहीं चाहते कि आपकी हर मूवमेंट रिकॉर्ड हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Location History और App-based Location Access को चेक कर सकते हैं और जरूरत हो तो उसे बंद भी कर सकते हैं।
Google Location History एक ऐसी सेटिंग है जो आपकी हर मूवमेंट को गूगल अकाउंट में सेव करती है। अगर ये ऑन है तो आपके हर दिन का लोकेशन रिकॉर्ड Google Timeline में सेव हो रहा होता है जैसे आप कहां गए, कितनी देर रुके और वहां से कब निकले।
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करें।
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और Google के विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 3: अब Manage your Google Account पर जाएं।
स्टेप 4: ऊपर दिए गए Tabs में से Data & Privacy टैप करें।
स्टेप 5: नीचे स्क्रॉल करें और 'Location History' पर क्लिक करें।
स्टेप 6: यहां से आप देख सकते हैं कि Location History On है या Off।
स्टेप 7: अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो यहां से Toggle को Off कर दें।
नोट - यह बदलाव आपके सभी डिवाइस पर लागू होगा जहां आप उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन हैं।
बहुत सी मोबाइल ऐप्स जैसे मैप्स, डिलीवरी ऐप्स, सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स ऐप्स आपकी लोकेशन एक्सेस कर सकती हैं। इन ऐप्स को सीमित करना भी बेहद जरूरी है।
ऐसे करें चेक
स्टेप 1: स्मार्टफोन की Settings खोलें।
स्टेप 2: Location विकल्प को खोजें और टैप करें।
स्टेप 3: यहां पर आपको App Permissions या App Location Access का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 4: यहां पर तीन कैटेगरी होंगी:
Allow All the Time
Allow Only While Using the App
Don't Allow
स्टेप 5: आप किसी भी ऐप पर टैप कर के उसकी लोकेशन परमिशन को तुरंत बदल सकते हैं।
Google में एक Location Sharing फीचर होता है, जिससे आप किसी खास व्यक्ति के साथ अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
स्टेप 1: Google Maps ऐप खोलें।
स्टेप 2: ऊपर राइट साइड में अपनी प्रोफाइल पिक पर टैप करें।
स्टेप 3: Location Sharing विकल्प चुनें।
स्टेप 4: यहां दिखेगा कि आपने किसके साथ लोकेशन शेयर की है और कब तक के लिए।
अगर कोई अननोन (अनभिज्ञ/अपरिचित) नाम दिखे तो तुरंत उसे हटा दें।
प्राइवेसी का सवाल: कोई नहीं चाहता कि उसकी हर मूवमेंट रिकॉर्ड हो।
डेटा सेफ्टी: गलत हाथों में गई लोकेशन जानकारी खतरनाक हो सकती है।
बैटरी सेविंग: लोकेशन ऑन होने से बैटरी भी तेजी से खत्म होती है।
कुल-मिलाकर, अगर आपने अब तक अपने स्मार्टफोन की ये सेटिंग्स चेक नहीं की है तो बिना देर किए चेक कर सकते हैं। फौरन ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जानें कि कहीं आपकी हर मूवमेंट तो ट्रैक नहीं हो रही है। सही समय पर सही सेटिंग बदलकर आप अपनी प्राइवेसी सिक्योरिटी और स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस तीनों को बेहतर बना सकते हैं।
Published on:
26 May 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
