scriptAI लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? खरीदने से पहले जानें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट रहेगा या पैसा बर्बाद करने वाला सौदा? | AI Laptops Are Trending But Are They Really Worth Your Money Explained | Patrika News
टेक्नोलॉजी

AI लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? खरीदने से पहले जानें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट रहेगा या पैसा बर्बाद करने वाला सौदा?

यह दौर एआई का है। हर क्षेत्र में AI का दायरा बढ़ रहा है। इस ट्रेंड में AI Laptops की भी मार्केट में डिमांड है, लेकिन क्या ये वाकई आपके काम के हैं? जानिए इनके फायदे, सीमाएं और क्या ये पैसा वसूल हैं या नहीं।

भारतMay 25, 2025 / 01:41 pm

Rahul Yadav

Is it worth buying an AI laptop?, क्या यह एआई लैपटॉप खरीदने लायक है?, Why is AI so expensive?, Is it worth investing in AI?

क्या यह एआई लैपटॉप खरीदने लायक है? (Image Source: freepik)

AI Laptops: आजकल हर तरफ एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस लैपटॉप्स की खूब चर्चा है। बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां ऐसे हाईटेक पीसी लॉन्च कर रही हैं जिनमें एनपीयू (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) जैसे नए हार्डवेयर लगे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये लैपटॉप वाकई आपके काम के हैं या सिर्फ मार्केटिंग का हिस्सा? चलिए जानते हैं यह आपके लिए एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट रहेगा या फिर पैसा होगा बर्बाद?

अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं AI Laptops

एआई लैपटॉप की तकनीक का ज्यादातर हिस्सा एनपीयू पर आधारित होता है। दावा किया जा रहा है कि इससे लैपटॉप तेज और स्मार्ट बनते हैं लेकिन अभी इनका इस्तेमाल काफी सीमित है। माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर भी AI की लोकल इंटीग्रेशन पूरी तरह से नहीं हो पाई है। कई आम टास्क जैसे फाइल मैनेजमेंट या ब्राउजर कंट्रोल में भी AI की भूमिका खास नजर नहीं आती।

AI Laptops की कीमत ज्यादा, फायदा कम

एआई लैपटॉप की कीमत आम लैपटॉप से काफी ज्यादा है। इसकी वजह इन लैपटॉप्स में दिए गए कुछ खास हार्डवेयर जैसे एनपीयू और नई चिप्स हैं। लेकिन फोटो एडिटिंग, लाइव ट्रांसलेशन और बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर्स पहले से ही नार्मल लैपटॉप में सॉफ्टवेयर के जरिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में सिर्फ नए हार्डवेयर के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना समझदारी होगी? यह आप स्वयं तय कीजिये।
यह भी पढ़ेंक्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं? हमेशा के लिए ऐसे मिलेगा छुटकारा, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

AI Laptops के लोकल प्रोसेसिंग के दावे अधूरे

कंपनियां कहती हैं कि AI लैपटॉप में लोकल प्रोसेसिंग से डेटा सिक्योर रहता है और काम तेज होता है। लेकिन अभी जो NPU टेक्नोलॉजी है, वह इतनी पावरफुल नहीं है कि इमेज जनरेशन या वॉयस ट्रांसलेशन जैसे भारी काम खुद से कर सके। इन कामों के लिए अभी भी ChatGPT, Gemini जैसे क्लाउड-बेस्ड टूल ही ज्यादा बेहतर हैं।

AI Laptops का आम यूजर्स को क्या फायदा?

फिलहाल AI लैपटॉप का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स को है, जो प्रोफेशनली ऑडियो क्लीनिंग, लाइव सबटाइटलिंग या एडवांस्ड एडिटिंग जैसे काम करते हैं और वह भी ऑफलाइन मोड में। लेकिन अगर आप एक आम यूजर हैं जो इंटरनेट ब्राउज करते हैं, वीडियो देखते हैं या ऑफिस के बेसिक टास्क पूरा करते हैं, तो अभी के लिए AI लैपटॉप लेना जरूरी नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जैसे एआई फीचर भी क्लाउड पर आधारित हैं और सामान्य लैपटॉप पर भी चल जाते हैं।
कुलमिलकर, AI लैपटॉप्स आने वाले समय की टेक्नोलॉजी जरूर हैं, लेकिन फिलहाल इनके लिए ज्यादा पैसे खर्च करना समझदारी नहीं लगती है। अगर आपका काम खास AI प्रोसेसिंग से जुड़ा नहीं है तो अभी के लिए सामान्य लैपटॉप ही बेहतर और बजट फ्रेंडली ऑप्शन रहेगा।

Hindi News / Technology / AI लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? खरीदने से पहले जानें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट रहेगा या पैसा बर्बाद करने वाला सौदा?

ट्रेंडिंग वीडियो