यूजर्स को एक बटन प्रेस करके ट्रांसपेरेंट और ऑपेक मोड के बीच स्विच करने का फीचर मिलता है, जो मनोरंजन और इंटीरियर दोनों के लिए अच्छा है।
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV: इस साल की शुरुआत में LG ने CES इवेंट में दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट टीवी (LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV) को अनवील किया था। ब्रांड ने अब घोषणा कर दी है कि, अगले महीने से ग्लोबल लेवल पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। सबसे पहले इसकी शुरुआत अमेरिका (यूएस) से की जाएगी। चलिए जानते हैं इस खास गैजेट की कीमत, बिक्री की उपलब्धता और खासियत के बारे में।
इस स्मार्ट टीवी के प्राइस की बात करें तो 59,999 डॉलर (लगभग 51,03,485 रुपये) है। कंपनी इसे पहले यूएस में उपलब्ध कराएगी, इसकी डिलीवरी की बात करें तो 16 जनवरी 2025 से शुरू की जा सकती है। ब्रांड की इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने की प्लानिंग है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, 77 इंच की 4K OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 4K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्मार्ट टीवी NVIDIA G-SYNC कंपेटिबल और AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफाइड है। इसमें ब्रांड के एडवांस α (Alpha) 11 AI प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर OLED T पिक्चर और साउंड क्वालिटी दोनों को इंटेलीजेंट तरीके से ऑप्टिमाइज करता है, जिससे एक यूनिक ऑडियो और विजुअल का एक्सपीरियंस मिलता है।
LG SIGNATURE OLED T 4K OLED TV की यूनिक सेल्फ-लिक स्क्रीन आसानी से ट्रांसपेरेंट से ऑपेक में बदल सकती है, जिससे प्रीमियम OLED व्यूइंग एक्सपीरियंस और इंटीरियर डिजाइन में एडवांस फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
यूजर्स को एक बटन प्रेस करके ट्रांसपेरेंट और ऑपेक मोड के बीच स्विच करने का फीचर मिलता है, जो मनोरंजन और इंटीरियर दोनों के लिए अच्छा है। ट्रांसपेरेंट मोड में OLED T से एक फ्यूचरिस्टिक व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
यह स्मार्ट टीवी ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) मोड को सपोर्ट करता है, जिसके साथ स्क्रीन एक ट्रांसपेरेंट डिजिटल कैनवास में बदल जाती है। स्क्रीन के नीचे एक स्लीक इंफॉर्मेशन टिकर स्पोर्ट्स स्कोर, IOT डिवाइस स्टेटस, वेदर फॉरकास्ट या सांग टाइटल दिखाता है, स्क्रीन का बाकी हिस्सा ट्रांसपेरेंट रहता है, जिससे डिस्प्ले के पीछे की जगह साफ दिखती है। इसमें एक यूजर्स के हिसाब से इंटरफेस सर्विस, ऐप्स, सेटिंग्स और अन्य फीचर्स मिलते हैं।