9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QR CODE स्कैन करके करते हैं ONLINE PAYMENT, तो हो जाएं सावधान! चंद सेकेंड में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

QR Code से पेमेंट करना बहुत आसान होता है, फटाफट फोन निकाला, झट से QR कोड स्कैन किया, पिन डाला और हो गया पेमेंट। आज के समय में अंडे और सब्जी वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों...

3 min read
Google source verification
QR Code Scams

QR Code Scams: भारत में जबसे डिजिटल पेमेंट की सुविधा आई है तबसे घंटो के काम सेकंडो में होने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट से हमारा समय तो बचता ही है, साथ ही जेब में कैश रखने की टेंशन भी नहीं। इसका एक फायदा यह भी है कि, कैश के गिरने और चोरी होने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाती हैं। हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं।

इन दिनों देश में UPI से जुड़ा एक बड़ा स्कैम चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी QR Code के जरिए अपना पेमेंट करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है, नहीं तो एक छोटी सी गलती आपके खून पसीने की कमाई पानी में चली जाएगी।

दरअसल, कुछ शातिर जालसज फेक क्यूआर कोड के जरिये लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हम आपको इस खबर में इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान रखकर इन जालसाजों से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें–Android यूजर्स को झटका! Google ने चुपके से Play Store से हटाया ये काम का फीचर

कैसे होता है QR Code स्कैम?

QR Code से पेमेंट करना बहुत आसान होता है, फटाफट फोन निकाला, झट से QR कोड स्कैन किया, पिन डाला और हो गया पेमेंट। आज के समय में अंडे और सब्जी वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों और संस्थानों में QR कोड के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट किया जाता है। आमतौर पर आपने लोकल शॉप्स पर तमाम सारे QR कोड चिपके हुए देखे होंगे। इसके साथ ही डिलीवरी सर्विसेज और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी QR Code का इस्तेमाल होता है। इस फ्रॉड की कहानी यहीं से शुरू होती है।

इसमें फ्रॉड करने वाले जालसाज, लोगों को फेंक या मालिशयस QR Code स्कैन करवाकर अपने जाल में फंसाते हैं। फ्रॉड के लिए जिन QR Code का इस्तेमाल किया जाता है, वह बिल्कुल असली लगते हैं, उनमें अच्छे से डिटेलिंग होती है। लोग इसे पहचान नहीं पाते हैं, और पेमेंट कर देते हैं। यह पेमेंट फ्रॉड करने वाले जालसाजों के पास चला जाता है।

यह भी पढ़ें–Realme ने भारत में लॉन्च किया ये धांसू फोन; 6000mAh की बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ बहुत कुछ खास, जानें कीमत

फ्रॉड के लिए फेक APK का होता है इस्तेमाल

इस फ्रॉड के लिए हैकर फेंक APK लिंक का यूज करते हैं। इसमें आपको मलीशियस ऐप या कोई सॉफ्टवेयर भी डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। आपके ऐसा करने पर हैकर आपके फोन का एक्सेस ले लेते हैं। इससे उनके पास आपकी पर्सनल से लेकर बैंक तक की पूरी डिटेल उनके पास पहुंच जाती है। कुछ मामलों में तो QR Code में मौजूद फर्जी यूआरएल पर क्लिक करने से ही, आपके फोन का एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है।

यह भी पढ़ें– POCO ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

इन तरीकों से खुद को रखें सुरक्षित

इससे बचने के लिए नीचे बताई जा रही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जा सकता है।

  1. ऑनलाइन पेमेंट करते समय QR Code के इस्तेमाल की जगह, वेरीफाइड UPI ID या फिर रजिस्टर्ड मोबइल नंबर का इस्तेमाल करें, इससे आप सेफ रहेंगे।
  2. फर्जी लिंक, अनजान लोकेशन और संदिग्ध QR Code कोड को स्कैन न करें, ऐसे में पेमेंट करने के लिए ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें। दरअसल, फ्रॉड करने वाले जालसाज पब्लिक प्लेस - जैसे रेस्टोरेंट, कोई शॉप या फिर अन्य जगहों पर आसानी से फेंक QR Code चिपका देते हैं, जिसका आप शिकार हो सकते हैं।
  3. सबसे अच्छा ये होगा कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक अलग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करें। इसी अकाउंट को गूगल पे, फोन पे और पे-टीएम जैसे प्लेटफॉर्म के लिए इस्तेमाल करें, प्रयास करें कि जरूरत के हिसाब से कम से कम पैसा इस अकाउंट में रखें। ताकि कभी आपके साथ फ्रॉड हो भी जाए तो एक बड़े नुकसान से बच पाएंगे।

यह भी पढ़ें– टेलिकॉम कंपनियों को राहत; TRAI के इस कदम से देश के 1.2 अरब मोबाइल यूजर्स को मिलेगी स्पैम कॉल्स से निजात


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग