लाइफस्टाइल

Aishwarya Rai At Airport: बेटी आराध्या के साथ ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, पपराजी को न्यू ईयर की दी बधाई

Aishwarya Rai At Airport: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट में बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुए सेलिब्रिटी। ऐश्वर्या के ऑल ब्लैक लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। फैंस को एक्ट्रेस का बेहद आरामदायक (comfy) लुक बेहद पसंद आ रहा है।

2 min read
Jan 04, 2025
Aishwarya Rai At Airport

Aishwarya Rai At Airport: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की खबरें सुर्खियों में हैं, लेकिन कुछ दिनों से यह कपल साथ में नजर आ रहा है। पहले दोनों बेटी आराध्या के स्कूल पहुंचे थे, और अब साथ में छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं। ऐश्वर्या राय का एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया, जहां कपल को देखते ही पपराजी ने उन्हें घेर लिया। बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ऐश्वर्या ने पपराजी को न्यू ईयर की बधाई दी। ऐश्वर्या राय के ऑल ब्लैक लुक ने सबको आकर्षित किया। आइए जानते हैं उनके कॉम्फी लेकिन एलिगेंट लुक की डिटेल्स।

ये भी पढ़ें

Paris Fashion Week 2024: ऐश्वर्या ने Red Outfits में पेरिस में ढाया कहर, हॉलीवुड एक्ट्रेस भी पड़ गईं फीकी

ऐश्वर्या का ऑल ब्लैक कंफी लुक (Aishwarya's all black comfortable look)

जैसे ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट(Aishwarya Rai At Airport) से बाहर निकले, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। जहां दोनों और उनकी प्यारी बेटी बेहद कंफर्टेबल लुक में नजर आए, वहीं ऐश्वर्या के ऑल ब्लैक लुक ने खासा ध्यान खींचा। उन्होंने ब्लैक रंग की लॉन्ग विंटर स्वेटशर्ट पहनी है, जिसमें प्रिंटेड डिजाइन है, जो उनके लुक को और भी अलग और स्टाइलिश बना रहा। इसके साथ उन्होंने ब्लैक लोअर और बूट्स पहनी है, जो एयरपोर्ट लुक के लिए एक शानदार चॉइस है।

मिनिमल मेकअप में ऐश्वर्या की खूबसूरती (Aishwarya's beauty in minimal makeup)

ऐश्वर्या के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपनी आंखों में काजल लगाया है, जो उनकी आंखों को और भी आकर्षक बना रहा है। उन्होंने अपने होंठों पर हल्का लिप बाम लगाया हुआ था, जो उनके लुक को नेचुरल और फ्रेश बना रहा । उनके बालों को साधारण स्टाइल में खुला रखा है, जो उनके पूरे लुक को और भी क्लासी और एलीगेंट बना रहा।

परफेक्ट एयरपोर्ट लुक (Perfect airport look)

ऐश्वर्या का यह लुक एक परफेक्ट एयरपोर्ट लुक है। इसमें आराम और स्टाइल का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ एक प्यारे और कंफर्टेबल लुक में नजर आईं ।

ऐसा लुक कैसे पाएं? (How to get such a look?)

अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं, तो इससे मिलता-जुलता स्टाइल आपको कई शॉपिंग साइट्स पर आसानी से मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें

Aishwarya Rai Bachhan: 1994 से 2024 तक, वो तस्वीरें जो बताती हैं कि 30 साल बाद भी कायम है मिस यूनिवर्स का जलवा

Also Read
View All

अगली खबर