Bad oil for Face Massage : क्या आप चेहरे पर हर तेल लगाते हैं? सावधान! कुछ तेल जैसे नारियल, सरसों और अरण्डी का तेल चेहरे की स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ये पोर्स ब्लॉक करके पिंपल्स, रैशेज और एलर्जी बढ़ा सकते हैं। जानिए किन तेलों से बचना चाहिए और कौन-से ऑयल चेहरे के लिए सुरक्षित हैं।
Bad oil for Face Massage : अक्सर लोग स्किन ग्लोंइग और हेल्दी बनाने के लिए चेहरे पर अलग-अलग तेल का यूज करते हैं। कई ऐसे हर्बल ऑयल्स हैं जिनका ट्रेंड इन दिनों काफी चल रहा है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि तेल आपके चेहरे हानिकारक भी साबित हो सकता है। खासकर अगर स्किन ऑयली या सेंसिटिव है, तो गलत तेल लगाने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
चेहरे की स्किन बाकी शरीर से कहीं ज्यादा नाज़ुक होती है। कुछ तेल ऐसे होते हैं जो बहुत भारी (Heavy) और कॉमेडोजेनिक (Pore clogging) होते हैं। यानी ये आपके स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं। जब पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, तो उनमें गंदगी और ऑयल जमा होकर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या पैदा करते हैं।
अगर आप चेहरे पर तेल लगाना ही चाहते हैं तो हल्के और नॉन-कॉमेडोजेनिक ऑयल चुनें, जैसे आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल या टी-ट्री ऑयल (कम मात्रा में)। ये स्किन को मॉइस्चराइज भी करते हैं और पिंपल्स का खतरा भी नहीं बढ़ाते।