Black Spots In Face Reason: अगर चेहरे पर अचानक छोटे-छोटे काले स्पॉट्स दिखने लगें, तो यह न सिर्फ त्वचा की सुंदरता को प्रभावित करते हैं, बल्कि कई बार शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं।
Black Spots In Face Reason: त्वचा की चमक और खूबसूरती हमारे शरीर के स्वास्थ्य को भी दर्शाती है। ऐसे में अगर चेहरे पर अचानक छोटे-छोटे काले स्पॉट्स दिखने लगें, तो यह न सिर्फ त्वचा की सुंदरता को प्रभावित करते हैं, बल्कि कई बार शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं।
अक्सर लोग इन्हें केवल सनटैन, एजिंग या हार्मोनल बदलाव का नतीजा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा गहरी हो सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इन धब्बों के पीछे की वजह को पहचाना जाए और सही इलाज किया जाए।
चेहरे या शरीर पर अचानक दिखने वाले काले धब्बे सिर्फ स्किन प्रॉब्लम नहीं होते, बल्कि ये त्वचा में मौजूद मेलेनिन नामक तत्व के असंतुलन से होते हैं। जब त्वचा में मेलेनिन अधिक बनता है, तो उस जगह पर रंग गहरा दिखने लगता है। इसे हाइपरपिग्मेंटेशन कहते हैं। यह आमतौर पर मुंहासों के बाद, धूप में अधिक रहने से या हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। अधिकतर मामलों में ये धब्बे नुकसान नहीं पहुंचाते और समय के साथ हल्के हो जाते हैं।
काले धब्बों के प्रकार (Types of Dark Spots)
काले धब्बों के कारण (Causes of Dark Spots)